– स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता में भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन बोले
वरीय संवाददाता, भागलपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व राजद चुनाव से पहले ही हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहा है. इस बार बिहार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक खोल नहीं पायेगी. राहुल गांधी व तेजस्वी देश की जनता को चुनाव से पहले गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी गलत बयानबाजी कर रहे हैं. इससे बिहार की जनता में गुस्सा है. जनता चुनाव में इसका जवाब देगी. सोमवार को सैयद शाहनवाज हुसैन एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज करायेगी. एनडीए की सरकार में बिहार का विकास चरम पर है. बिहार के विश्वकर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उनकी अगुवाई में बिहार में बिजली 125 यूनिट फ्री किया गया है. साथ ही जीविका दीदी, आशा व ममता दीदी का मानदेय भी बढ़ाया गया है.राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में 71 हजार घोटाला का आरोप लगाने वाले कौन हैं. कांग्रेस व राजद के कार्यकाल में बिहार में सबसे ज्यादा घोटाला हुआ है. घोटाला करने वाले ही घोटाला की बात कर रहे हैं. इस दौरान ओमप्रकाश मंडल को ओबीसी मोर्चा, मो मोहबुल्ला अल्पसंख्यक मोर्चा व नंदकिशोर हरि अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी बनाये गये. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, योगेश पांडे, अश्विनी जोशी मोंटी, प्राणिक वाजपेयी, चंद्रवंशी सिंह, आलोक सिंह बंटु आदि मौजूद थे.
शिबू सोरन का जाना दुखद
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आदिवासी समाज के शिबू सोरेन बड़े नेता थे. उनका जाना दुखद है. देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन अच्छे इंसान के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति भी थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री भी शोक प्रकट किये हैं.
मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा
राष्ट्रपति के आने की तिथि तय नहीं
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति के भागलपुर आने की संभावना है लेकिन राष्ट्रपति भवन से तिथि तय नहीं किया गया है. इसे लेकर टीएमबीयू के कुलपति से उनकी लगातार बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि तिथि तय होते ही जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश