bhagalpur news. बौंसी पुल में फंसा कंटेनर ट्रक, पैदल चलने वालों को भी हुई परेशानी
जोगसर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड स्थित एक निर्माणाधीन फ्लैट देखने गये लालकोठी निवासी संजीत कुमार उर्फ संजू ने उनके साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है
By ATUL KUMAR | April 17, 2025 1:16 AM
भागलपुर. इशाकचक और लोदीपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर मौजूद बौंसी पुल के नीचे से पार करते वक्त बुधवार दोपहर एक कंटेनर ट्रक फंस गया. ट्रक के फंसने की वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस वजह से पुल के दोनों तरफ कई वाहन भी फंस गये. यहां तक पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को पीछे कर वहां से निकाला गया.
फ्लैट देखने के दौरान मारपीट-छीनछोर, केस दर्ज
भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड स्थित एक निर्माणाधीन फ्लैट देखने गये लालकोठी निवासी संजीत कुमार उर्फ संजू ने उनके साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया है. थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 14 अप्रैल काे दाेपहर ढाई बजे वह फ्लैट देखने गये थे. जहां मौजूद अभिरंजन कुमार उर्फ प्रिंस ने उग्र हाेकर उनपर हमला कर दिया और माेबाइल छीनकर पटक दिया. इस दौरान आरोपित ने उनके गले से दाे लाख रुपए मूल्य का साेने का चेन भी छीन लिया. जान मारने की धमकी देकर वहां से बाहर भगा दिया. मामले में दिये गये आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रक से कपड़ों की गांठ चोरी
एनसीसी ऑफिस में लगी ट्रैक्टर की बैट्री हुई चोरी, केस दर्ज
विशेष अभियान में 19 गिरफ्तार, 39 वारंट निष्पादित
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 4 आरोपित विभिन्न कांडों के आरोपित हैं. वहीं 1 चोरी कांड, दो शराब के साथ और 6 लोग शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किये गये हैं. इस दौरान छह लोग वारंट में गिरफ्तार किये गये हैं. अभियान में 36 वारंट और 3 कुर्की का निष्पादन किया गया. पुलिस द्वारा कुल 983 वाहनों की जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 1 लाख 68 हजार रुपये बतौर फाइन की वसूली की गयी.
स्कूल के कर्मियों पर बच्चे को उठाकर ले जाने और मारपीट आराेप
भागलपुर. हबीबपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित एक स्कूल के कर्मियों पर एक बच्चे को उठाकर ले जाने और उसके साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने का आरोप लगाया गया है. बुधवार शाम के वक्त हुई इस घटना को लेकर पहले तो परिजन व मोहल्ले के लोग स्कूल पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दर्जनों की संख्या में बच्चे के परिजन व अन्य लोग हबीबपुर थाना पहुंचे. पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. मामले में पुलिस द्वारा अवेदन लेकर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए. मामले में बच्ची की मां बीबी सकीना ने थाना को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .