
बिहार विधानसभा चुनाव में पोलिंग ऑफिसर-2 के रूप में प्रतिनियुक्त एक महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. तीन अक्तूबर को वह सीएमएस हाइस्कूल के हॉल में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं.
सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने पर पाई गई पॉजिटिव
महिला पदाधिकारी को प्रशिक्षण संबंधी दिये गये पत्र में प्रशिक्षण 10.30 से 1.30 बजे तक चला है. दूसरा प्रशिक्षण 15 अक्तूबर को मुस्लिम इंटर स्कूल में आयोजित होगा. बुधवार को जब महिला ने सदर अस्पताल में कोरोना वायरस संबंधी जांच करायीं, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
तिलकामांझी में लगातार मिल रहे हैं कोरोना पॉजिटिव
भागलपुर. तिलकामांझी इलाके में कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों में इस इलाके में 10 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. मंगलवार को यहां कुल 50 लोगों की कोरोना शिविर में जांच की गयी, जिसमें पांच लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
Also Read: Bihar Election 2020: कहलगांव सीट के उम्मीदवार शुभानंद मुकेश व पवन यादव के पास कितनी है संपत्ति? जानें आपराधिक मामले सहित तमाम जानकारी…
सदर अस्पताल में 201 लोगों की हुई कोरोना जांच
दूसरी ओर स्टेशन चौक पर बुधवार को कुल 50 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सदर अस्पताल में 201 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें तीन लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya