Bhagalpur news बेटी को बाबा का आशीर्वाद मानकर कांवर में लेकर निकले दंपती
कटिहार जिले से आये एक दंपती अपनी नन्हीं बेटी को कांवर के डलिया में बैठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे.
By JITENDRA TOMAR | July 24, 2025 2:00 AM
श्रावणी मेले में कांवरिया पथ पर एक अद्भुत, भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. कटिहार जिले से आये एक दंपती अपनी नन्हीं बेटी को कांवर के डलिया में बैठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे. इस बच्ची का नाम है ‘मन्नत’ है. क्योंकि यह बाबा की दी हुई संतान है, जिसे लेकर जाने के दौरान प्रभात खबर से विशेष बातचीत में दंपती ने बताया कि बाबा ने मनोकामना पूरी की, इसलिए बेटी मन्नत को कांवर में लेकर जा रहे हैं.
10 वर्षों बाद बाबा ने दी बेटी
असाध्य रोग से पीड़ित, फिर भी हिम्मत नहीं टूटी
अनुराधा देवी कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रही हैं. डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा से बचने की सलाह दी थी. यहां तक कि उनका मेडिकल टेस्ट निर्धारित था, लेकिन उन्होंने कहा कि बाबा ने हमें बुलाया है, सारी तिथियां आगे बाबा ने बढ़ा दी, इसलिए बाबा दरबार चल दिये. अब जब तक प्राण हैं, बाबा के दरबार जाऊंगी. उन्होंने कहा कि अब मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है, मेरी बेटी ही मेरा संसार है. हर कोई उनके साहस व विश्वास को सलाम करता नजर आया.
बाबा का बुलावा आया और चल पड़े दरबार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .