कहलगांव कलगीगंज गांव में आयोजित कलगीगंज प्रीमियर लीग केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच हुआ. रवि इलेवन टीम ने अमर इलेवन टीम को 27 रनों से व राक स्टार टीम ने राजपाल इलेवन टीम को पांच विकेट से हराया है. पहला मैच रवि इलेवन व अमर इलेवन के बीच हुआ. अमर इलेवन ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. रवि इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 168 रन बनायी. जवाब में अमर इलेवन टीम 141 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल कुमार को दिया गया. दूसरा मैच राक स्टार व राजपाल इलेवन टीम के बीच हुआ. राक स्टार टीम ने राजपाल इलेवन टीम को पांच विकेट से पराजित किया. राक स्टार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनायी.जवाब में राजपाल इलेवन टीम 5.2 ओवर में ही धराशायी हो गयी. मात्र 85 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक यादव को दिया गया. निर्णायक में आलोक कुमार व सोनू पासवान थे.
संबंधित खबर
और खबरें