भागलपुर में ठेला चालक की गला रेत कर हत्या, स्कूल के बाहर शव मिलने से मचा हड़कंप

Crime News: भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ठेला चालक की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल यादव एक दिन पहले से लापता था.

By Abhinandan Pandey | March 7, 2025 11:20 AM
an image

Crime News: भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जगलाल स्कूल के पास एक ठेला चालक की निर्मम हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृतक की पहचान साहिबगंज निवासी 56 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है. जो एक दिन पहले से लापता था. शव पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है.

परिजनों का बयान- नहीं थी किसी से दुश्मनी

परिजनों ने बताया कि अनिल यादव गुरुवार सुबह काम पर निकले थे और रोजाना की तरह दोपहर तक लौटने वाले थे. लेकिन इस बार वह घर नहीं पहुंचे. देर शाम उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह उनका शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

पुलिस ने जांच शुरू की, फोरेंसिक टीम बुलाई गई

घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या के पीछे के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. लाइन डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

पुलिस के अनुसार, मृतक की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी. लेकिन हत्या की बर्बरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version