Home बिहार भागलपुर Bhagalpur news बगड़ी में अपराधियों ने किसान के बासा में लगायी आग

Bhagalpur news बगड़ी में अपराधियों ने किसान के बासा में लगायी आग

0

खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी बहियार में बेखौफ अपराधियों ने किसान के बासा में आग लगा दी, जिससे कुछ ही समय में किसान का बासा जल कर राख को गया. खेत खलिहान में राम में खेतों में रह कर किसानी व पशुपालन कर रहे किसानों में दहशत है. पीड़ित बासा मालिक बगड़ी के निरंजन मोदी ने खरीक थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा कि मैं गुरुवार की देर रात करीब 09 बजे खाना खाने बगड़ी गांव अपने घर गया. खाना खाकर 11 बजे पुनः बासा पर आया, तो देखा कि मेरा बासा में आग लगी है और बासा समेत बासा के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. बासा के अंदर रखे एक मवेशी की झुलस कर मौत हो चुकी थी और पांच हजार नकद सहित बासा के अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया था. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जनसुराज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

पीरपैंती. मानिकपुर पंचायत स्थित मुखिया के आवास पर शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष धीरज चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अरविंद साह, राज्य स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य घनश्याम दास ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 23 दिसम्बर को प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का भागलपुर में कार्यक्रम होना है, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व अन्य पार्टी के पदाधिकारियों को युवा कार्यकर्ताओं के साथ भागलपुर पहुंचने का आह्वान किया गया. मौके पर पिछले चुनाव में पार्टी के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की गई. कार्यकर्ताओं को पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया गया. मौके पर घनश्याम दास, युवा प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, मो साजिद उर्फ लाल, शिवम कुमार, यासिर खान कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version