Bhagalpur news मां दुर्गा मंदिरों में कल प्रतिमा दर्शन को उमड़ेगी भीड़

त नवरात्रि के छठे दिन सुलतानगंज में मां दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा हुई. गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी.

By JITENDRA TOMAR | April 4, 2025 12:20 AM
an image

चैत नवरात्रि के छठे दिन सुलतानगंज में मां दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा हुई. गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. भक्तों ने विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. संध्या आरती को लेकर देर शाम चैती दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजा समिति की ओर से मंदिर का आकर्षक सजावट किया जा रहा है. मां का पट खुलते ही कल शनिवार को महाअष्टमी पर भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ेगी. नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार, पीपरा, मसदी, शाहाबाद, मोतीचक, आभा रतनपुर, अकबरनगर, खेरैहिया आदि स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा को लेकर आयोजन समिति ने पूरी तैयारी की है.

सुलतानगंज में छह अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

दान हमेशा छिपा कर करना चाहिए : स्वामी विनोदानंद सरस्वती

कथा के दौरान उन्होंने तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है ओ मां ओ मां…. मोह आन मिलो घनश्याम बहुत दिन बीत गये राधा की अखियां के प्यारे मेरे भी बन जाओ सहारे… प्रवचन में छायी है बहार बधाई होवे बधाई होवे आदि भजनों से श्रोताओं को खूब झुमाया. सचिव शिव जायसवाल ने बताया कि राम कथा छह अप्रैल रविवार तक होगी. नवाह पारायण सात अप्रैल सोमवार तक होगा. आयोजन को सफल बनाने में सचिव शिव जायसवाल, अध्यक्ष दिनेश सरार्फ आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version