Bhagalpur news सीएस पहुंचे ओलापुर, फॉगिंग व ब्लीचिंग छिड़काव का निर्देश

ओलापुर में तीन मजदूरों की मौत के बाद सिविल सर्जन पीरपैंती पहुंचे और प्रभावित गांव में ब्लड सैंपल लेकर जांच करने को कहा.

By JITENDRA TOMAR | July 23, 2025 12:54 AM
an image

पीरपैंती प्रखंड के ओलापुर पंचायत ग्राम ओलापुर में तीन मजदूरों की मौत की खबर प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पीरपैंती पहुंचे और प्रभावित गांव का दौरा किया और वहां की स्थिति को देख स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को मजदूरों के ब्लड सैंपल लेकर जांच करने को कहा. उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों में एक बात समान रूप से निकल कर आ रही है कि उन्हें बुखार व पेट में दर्द था. फागिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. ग्रामीण प्रमोद सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द पूरे गांव में छिड़काव कराया जाए, गंदगी के खिलाफ अभियान चला कर स्वास्थ्य विभाग प्रभावित घरों में सभी के ब्लड सैंपल लेकर जांच करे. मौके पर पीरपैंती रेफरल अस्पताल प्रभारी गणेश खंडेलिया और अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

नवगछिया बिहार के तीन जिलों भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा की सीमाक्षेत्र पर अवस्थित ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन को ज्ञापन सौंपा. बिहार सरकार ने भागलपुर जिले में नये प्रखंडों के सृजन की प्रक्रिया के तहत नवगछिया बीडीओ से ढोलबज्जा को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आमजनों में प्रखंड गठन को लेकर सकारात्मक उम्मीद जगी है. प्रतिनिधिमंडल में ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव, सुशांत कुमार, कुमार रामानंद सागर, प्रशांत कुमार कन्हैया, दुखभंजन कुमार, दिवाकर भूषण, संजय प्रसाद, शशि पोद्दार, राजकिरण जायसवाल, शक्ति शेखर सिन्हा, चंद्रशेखर मंडल, पवन गुप्ता, मुकेश शर्मा, क्रांति यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. ढोलबज्जा की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या घनत्व, प्रशासनिक दूरी को देखते हुए इस क्षेत्र को प्रखंड का दर्जा देना अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version