विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक संस्था स्वाभिमान की ओर से स्थानीय प्रगति शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में भूमि, जीवन और पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन शिक्षाविद और साहित्यकार रंजन कुमार राय ने किया. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर हो रहे औद्योगिकीकरण और शहरीकरण ने पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास के लिए काटे जा रहे वर्षों पुराने पेड़ों की भरपायी नये पौधे नहीं कर सकते. मुख्य अतिथि प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि हमारा अस्तित्व धरती पर ही निर्भर है. भारत जैसे बड़े जनसंख्या वाले देश के लिए स्वस्थ भूमि अत्यंत आवश्यक है. जगतराम साह कर्णपुरी ने भारत सहित अन्य देशों में भूमिक्षरण की समस्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, भूजल के अत्यधिक दोहन और रासायनिक खेती से बचने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें