– नयाचक में एक किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट खराब, दो माह से नगर निगम व इइएसएल कंपनी के पेच में फंसा है मामलावरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन समीप दक्षिणी हिस्से स्थित वार्ड 46 के नयाचक में पिछले दो माह से स्ट्रीट लाइट का वेपर खराब होने से करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है. जिस वजह से यह इलाका चोर-बदमाशों का ठिकाना बन गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमलोगों की मानें तो बार-बार नगर निगम प्रशासन व संबंधित शाखा प्रभारी को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. दरअसल, इइएसएल कंपनी व नगर निगम के पेच में मामला फंसा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें