शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र गोबरांय पंचायत के मोहनपुर गांव के वीरेंद्र शर्मा का पुत्र अमन शर्मा (26) का शनिवार की सुबह 10 बजे आम के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. युवक के पिता ने गांव के चार लोगों पर हत्या कर मामले को खुदकुशी में तब्दील करने के लिए पेड़ से शव को लटका देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर सजौर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता ने घटना के बाबत कहा है कि शुक्रवार की रात्रि होली गाकर घर पहुंचा, तो मेरा पुत्र नहीं आया था. शनिवार के सुबह 10 बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर गुलाली डाड़ के किनारे आम के पेड़ से लटक रहा है. युवक का शव उसका सर्ट फाड़ गले में फंदा लगा लटका मिला है. पिता ने पुत्र के खुदकुशी करने से साफ इंकार किया है. कहा है कि मेरा पुत्र खुदकुशी नहीं कर सकता है. अमन पिता का दूसरा पुत्र था. वह हरियाणा के गुड़गांव में रह कर कारपेंटर का काम करता था. वह बहन की शादी में शामिल होने कुछ दिन पूर्व घर आया था. अमन का मोबाइल चौकीदार ने बरामद किया है.आरोपित फरार है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि पिता के आवेदन प्राप्त होने पर केस दर्ज किया जायेगा. हत्या और आत्म हत्या दोनों बिंदु पर जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें