Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ के पानी में गिरकर मचान पर सोयी बच्ची की मौत, सड़क पार कर रहा युवक भी बहा

Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ के संकट के बीच कई लोगों की मौत डूबने से हो गयी. बाढ़ में जान बचाने एक परिवार मचान पर सोया था जिसपर से गिरकर बच्ची डूब गयी. जानिए इन घटनाओं को...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 23, 2024 10:04 AM
an image

Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से पानी ग्रामीण व शहरी इलाकों में प्रवेश कर चुका है. शहर में सड़क पर नाव चल रही हैं. भागलपुर-कहलगांव नेशनल हाइवे 80 पर पानी की तेज धार बह रही है जिसके कारण एनएच 80 पर आवागमन पूरी तरह बंद है. वहीं इस दौरान डूबने और करंट से मौत की घटना भी तेजी से बढ़ रही है. नाथनगर में डूबे तीन लोगों के शव बरामद किए गए. नाव हादसे में डूबे किशोर की लाश अब भी लापता है. जबकि कई और लोगों की मौत डूबने से हुई है.

बाढ़ के पानी में गिर कर मासूम की मौत

भागलपुर के शाहाबाद में रविवार की अल सुबह एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान शाहाबाद के विलास मंडल की ढाई वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. मां माखो देवी ने बताया कि रात में पानी से बचने के लिए मचान बनाया था. दिनभर पानी से बचाव व पेट के जुगाड़ के लिए जद्दोजहद करते रहे. रात में थकावट की वजह से नींद लग गयी. बेटी भी गहरी नींद में सो गयी. कब पानी में गिर गयी पता नही चला. सुबह के करीब तीन बजे नींद टूटी, तो बेटी को नही पाया.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार में डूबने से 10 से अधिक लोगों की मौत, काल बनकर लोगों को निगल रहा बाढ़ का पानी

सड़क पार करने के क्रम में तेज धार में बहा युवक, खोजबीन जारी

पीरपैंती में भी गंगा का कहर जारी है. बाढ़ के पानी में डूब गयी सड़कों का दुष्परिणाम अब दिखने लगा है. रविवार को बाखरपुर थानाक्षेत्र के पश्चिमी पंचायत के तिलकधारी टोला के सुरेश चौधरी का पुत्र पुष्पेंद्र कुमार (26) सड़क पार करने के क्रम में पानी के बह रहे तेज धार के प्रवाह में गहरे पानी में चला गया.शव की तलाश जारी है.

नाथनगर में डूबे तीन लोगों का शव बरामद

भागलपुर के नाथनगर थानाक्षेत्र में पानी में डूबे सभी तीन लोगों का शव मिल गया है. रविवार को शव बरामद करने के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक में एक युवती व दो युवक शामिल हैं. शनिवार रात को चंपापुल से एक युवती ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी. पुलिस ने उसका शव मधुसूदनपुर इलाके के मुसहरी लोहापुल के निकट से बरामद किया है. मृतक की पहचान पुलिस ने अनाथालय रोड निवासी मो जमीर की पुत्री अफरीन(17) के रूप में की है. हालांकि मृतका के स्वजन का कहना है कि युवती ने छलांग नहीं लगायी थी. बल्कि उसका पैर फिसल गया था और वह चंपापुल के नीचे गिर गयी थी.

दो और शव बरामद किए गए…

नाथनगर में लापता दूसरा शव राघोपुर पंचायत के माधोपुर गांव का निरंजन है जो शनिवार की शाम डूबा था. वहीं तीसरी मौत नाथनगर थाना क्षेत्र के ही बिंद टोली निवासी गाजो महतो के पुत्र उमेश महतो की हुई है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मृतक में एक युवती और दो युवक शामिल हैं. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

खेत में पटवन करने गये युवक की करंट लगने से मौत

भागलपुर के शाहकुंड के सजौर गांव में खेत में पटवन करने के दौरान मुकेश कुमार (25) की मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर मुकेश खेत में पानी देने अकेले चला गया था. इस दौरान वह बिजली के हाइवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जब मुकेश शाम तक नहीं आया, तो उसकी पत्नी काजल देवी खेत पर गयी. जब तक मुकेश को अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि मुकेश की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version