Bihar News: कोसी-सीमांचल में मौत का तांडव, डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान

Bihar News: कोसी-सीमांचल व आसपास के जिलों में डूबने से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं. एक दिन के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान डूबने से गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 30, 2024 11:41 AM
an image

Bihar News: बिहार की नदियों का पेट अभी लबालब भरा हुआ है. नेपाल में हुई भारी बारिश ने बिहार में बाढ़ का संकट और अधिक बढ़ा दिया. पहले गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा रहा जिससे बाढ़ के हालात कई जिलों में बने थे. गंगा का जलस्तर अभी घटना शुरू ही हुआ था कि कोसी और गंडक का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि दोनों बराज से रिकॉर्ड पानी छोड़ने की नौबत आ गयी. कोसी-सीमांचल क्षेत्र के हालात अभी और चिंताजनक बने हुए हैं. इस बीच एकतरफ जहां बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है तो वहीं दूसरी ओर पानी में डूबने से भी कई लोगों की मौत की सूचना है.

एक दिन में आधा दर्जन से अधिक मौत के मामले

रविवार को कोसी-सीमांचल व आसपास के जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. अररिया में तीन लोगों की जान गयी जबकि किशनगंज में भी दो लोगों की मौत हुई है. सुपौल में जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता हो गया जिसकी खोजबीन जारी है. अररिया के पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी व एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

ALSO READ: Photos: सुपौल में कोसी से तबाही की 20 तस्वीरें देखिए, सुबह होते ही मचा कोहराम, घर छोड़कर भागे लोग

भागलपुर में बाइक सवार युवक पानी में गिरा, मौत

भागलपुर के बिहपुर में महंत बाबा स्थान चौक के समीप बने पोखर में सहोरी गांव के तीन युवक बाइक सहित 30 फीट गहरे पानी में गिर गये. दो युवक किसी तरह पानी से निकल कर बाहर आये. तीसरा युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक झंडापुर सहोरी गांव के नंदलाल सिंह का इकलौता पुत्र हर्ष कुमार (16) है. हर्ष कुमार इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था.

किशनगंज में स्नान करने के दौरान नदी में डूबी युवती

किशनगंज के बुडीडांगी नदी में स्नान करने के दौरान एक 16 वर्षीय युवती की डूब कर मौत हो गई है. युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. यह घटना ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के चुरली हाट इलाके में बहने वाली बुडीडांगी नदी की है. मृत बच्ची की पहचान चुरली हटिया निवासी शंकर सहनी की बेटी संगीता उम्र 16 के रूप में की गई है. इस बाबत मृत बच्ची के परिजनों ने बताया है कि मवेशी के लिए घास काटने के बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ संगीता नहाने के लिए नदी में गई थी. अचानक कई बच्चे डूबने लगे थे लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने बाकी बच्चों को तो बचा लिया लेकिन संगीता को नहीं बचाया जा सका. काफी देर बाद जब उसकी खोजबीन हुई तो उसकी लाश मिली.

सुपौल में जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता

सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साइफन के समीप शनिवार को जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान 30 वर्षीय युवक लापता हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी योगेंद्र ऋषिदेव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन ऋषिदेव गोबिंदपुर साइफन समीप जलकुंभी से पाट निकालकर उसे तैयार करने गया था. जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया. परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जदिया पुलिस को दी. लेकिन शाम होने के कारण खोजबीन नहीं किया जा सका. रविवार को जेसीबी के माध्यम से जलकुंभी को हटाकर खोजबीन की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस स्थानीय तैराक की मदद से खोजबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जब तक जलकुंभी पूरी तरह हटाया नहीं जा सकता युवक की खोजबीन मुश्किल है. जलकुंभी को निकाला जा रहा है.

अररिया में मासूम समेत तीन लोगों की मौत

अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 बीड़ी गांव में एक दो वर्षीय मासूम बच्ची पानी भरे गड्ढे में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. नवीन यादव के 02 वर्षीय पुत्री प्रियांशी कुमारी अपने घर के पीछे अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी व एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version