bhagalpur news.कैबिनेट ने भागलपुर व मुंगेर के हवाई अड्डा की प्री फिजिबिलिटी सर्वे का लिया निर्णय

बिहार सरकार की कैबिनेट ने शुक्रवार को 34 एजेंडा पर अपनी मुहर लगा दी

By ATUL KUMAR | April 26, 2025 1:26 AM
an image

भागलपुर बिहार सरकार की कैबिनेट ने शुक्रवार को 34 एजेंडा पर अपनी मुहर लगा दी. इनमें से एक एजेंडे में भागलपुर समेत मुंगेर, सहरसा, मधुबनी, वीरपुर व वाल्मिकीनगर से हवाई सेवा शुरू करने की योजना है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसके लिए प्री फिजिबिलिटी सर्वे करने का निर्णय लिया है. यह सर्वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड करेगी. इसके लिए करीब दो करोड़ 43 लाख रुपये आवंटित किये हैं. सर्वे में इन हवाओं अड्डों से कितने पैंसेजर उड़ान भरेंगे. हवाई अड्डा से किस प्रकार के एयरक्राफ्ट का उपयोग हो सकता है. हवाई पट्टी की लंबाई कितनी है, इसे और कितना बढ़ाना होगा. बेसिक फिजिबिलिटी सर्वे में इन सभी बातों का स्टडी किया जायेगा, जिससे कॉमर्शियल वायुयान के संचालन को लेकर निर्णय लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर भागलपुर स्थित हवाई अड्डे की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए इस वर्ष टीम आयी थी. साथ ही इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंप भी दी है. 2023 में जारी हुआ था गैरसरकारी संकल्प भागलपुर जिला में हवाई अड्डा निर्माण की मांग विधानसभा में उठी थी. इस पर हवाई अड्डा निर्माण किये जाने के लिए मंत्री ने सरकारी आश्वासन दिया था, जिस पर 31.03.2023 को गैरसरकारी संकल्प जारी किया गया था. सरकार के स्तर से इन कार्रवाईयों के बाद सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक निशीथ वर्मा ने डीएम को गत 05.02.2024 को आवश्यक पत्र भेज कर 475 एकड़ भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद जिला प्रशासन के स्तर से गोराडीह में 660.57 एकड़ भूमि का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया. इसके बाद सुलतानगंज में सुलतानगंज-देवधर सड़क के पश्चिम व निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण 855 एकड जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version