भागलपुर जिले के 2010 स्कूलों ने ई-शिक्षा पोर्टल पर आधारभूत संरचना की आवश्यकताओं को अपलोड किया है. जिसमें जिले के 2010 स्कूलों में 461162 फीट लंबा बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की है. साथ ही 17 श्रेणियों में अलग-अलग चीजों की डिमांड भी की गयी है. शनिवार को बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एचडी द्वारा राज्य भर के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. इसमें प्रधानाध्यापक द्वारा ई-शिक्षा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक द्वारा आधारभूत संरचना के डिमांड की अपलोड का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने आठ सदस्यीय टीम का गठित किया है. इसमें डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार, डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी, सहायक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर मनोज शाही, सहायक साधन सेवी उपेंद्र कुमार व मुकेश कुमार सहित सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड लेखापाल को शामिल किया गया है. डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड से जुड़े लेखापाल अपने क्षेत्र के संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक से फोन के माध्यम से दिये डाटा की जांच की जायेगी. इसके उपरांत समेकित जानकारी विभाग को उपलब्ध करायेंगे. सत्यापन होने के बाद इसकी जानकारी बीएसआइडीसी को दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें