Bhagalpur news कट्टा सटा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग, नामजद केस दर्ज

सुलतानगंज शिवनंदनपुर में हथियार दिखा कर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.

By JITENDRA TOMAR | May 7, 2025 12:50 AM
feature

सुलतानगंज शिवनंदनपुर में हथियार दिखा कर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. छोटू कुमार बिंद ने नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया कि घर से सुलतानगंज बाजार जा रहे थे. रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो युवक रोक कर कमर से कट्टा निकाल तान दिया. गाली गलौज कर बोले नौ मई तक पांच लाख रुपये रंगदारी दो, नहीं तो पूरे परिवार को मार देंगे. इन दोनों के अलावा दूसरे बाइक पर उक व्यक्ति था, जिसे पहचान नहीं पाये. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी का इलाज हुआ. अकबरनगर थाना क्षेत्र भवनाथपुर के समीप एक ट्रैक्टर के धक्का से बाइक चालक व सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खगड़िया, महेशखुट के जख्मी बाइक चालक सुधांशु कुमार व सहयोगी का प्राथमिक इलाज किया गया. जख्मी बाइक चालक को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. दूसरी घटना अबजूगंज की है,जहां टोटो के धक्का से शाहाबाद के रमेश कुमार जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version