bhagalpur news. राहुल गांधी ने देश में जाति जनगणना की मांग की : राकेश लिलोठिया

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शिक्षा न्यास संवाद का 70 जगह आयोजन होगा.

By ATUL KUMAR | May 16, 2025 1:52 AM
feature

भागलपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शिक्षा न्यास संवाद का 70 जगह आयोजन होगा. दरभंगा में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सभा करने से रोका गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर सभा की अनुमति नहीं दी गयी. सत्ता पक्ष नहीं चाहती कि युवाओं को बेरोजगारी, पलायन समेत अन्य मुद्दों की जानकारी हो. प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था, जो झूठ निकला. राहुल गांधी ने देश में जाति जनगणना की मांग की है. बिना गणना के वंचित समाज के लोगों को देश में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी. कहा कि देश के एससी, एसटी व ओबीसी समेत मूल निवासी 70 प्रतिशत है. 50 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाये. प्राइवेट संस्थान में आर्टिकल 15 के तहत आरक्षण मिले. कहा कि आरएसएस के लोगों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में विरोध किया था. बाबा साहेब के बनाये संविधान से ही वंचितों को देश में अधिकार मिला. मौके पर बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष चांदनी कुमारी, भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित साह समेत कांग्रेस नेता संजय राणा, अमित आनंद समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version