नवगछिया के राजस्व कर्मचारी भूषण पासवान के विरुद्ध यौन शोषण मामले में विभागीय कार्यवाही संचालित की जायेगी. इस पर डीएम ने निर्देश जारी कर दिया है. कर्मचारी पर एक महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. यह मामला नवगछिया महिला थाना में दर्ज है. प्राथमिक दर्ज होने के बाद आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि भूषण पासवान के विरुद्ध गठित आरोप पत्र में अंकित आरोप की जांच की जायेगी. विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए विभागीय जांच के अपर समाहर्ता को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. विभागीय कार्यवाही में संचालन पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने व उनके द्वारा मांगे जाने पर साक्ष्य व आरोप से संबंधित कागजात आदि उपलब्ध कराने के लिए नवगछिया के सीओ को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. भूषण पासवान को निर्देश दिया गया है कि वे अपने बचाव के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए संचालन पदाधिकारी अनुमति मिलने पर स्वयं उपस्थित होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें