बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने सेंट्रल स्टाेर के डेवलपमेंट की योजना तैयार की है. कंपनी भागलपुर समेत पांच जिलों में सेंट्रल स्टोर के डेवलपमेंट कार्य पर 2 करोड़ 78 लाख 52 हजार 728 रुपये खर्च करेगी. सेंट्रल स्टोरों की मौजूदा स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. बिजली उपकरणों के भंडारण के कारण नियमित रखरखाव नहीं हो पा रहा है, जिससे भवनों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इसे देखते हुए एसबीपीडीसीएल ने समय रहते मेंटेनेंस कार्य कराने का निर्णय लिया है, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें