bhagalpur news. कहीं गुलाब, तो कहीं बर्फ व रूई से भोले भंडारी का शृंगार

भागलपुर में शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु.

By KALI KINKER MISHRA | August 4, 2025 9:40 PM
an image

अंतिम सोमवारी. शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, तड़के सुबह से देर रात तक आस्था के सैलाब में डूबा रहा शहरसावन की चौथी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह शिव मंदिरों का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से आशीर्वाद लिया. भगवान भोले का कहीं ईंख के रस से रुद्राभिषेक हुआ तो कहीं गुलाब से शृंगार हुआ, तो कहीं रुई व बर्फ से शृंगार. साथ ही कई जगहों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया.

बाबा बूढ़ानाथ में भजन संध्या की धूम

शिवशक्ति मंदिर में ढाई क्विंटल ईख रस से रुद्राभिषेक, एसएसपी ने की पूजा-अर्चना

मान मंदिर व कुपेश्वरनाथ में भव्य आयोजन

भूतनाथ में आखिरी सोमवारी पर हुआ गुलाब से शृंगार

साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में आखिरी सोमवारी पर केवल गुलाब से शृंगार किया गया. इसके बाद पूर्णिमा पर हिमशृंग रूप में बाबा का शृंगार हुआ. विशेष मंगल आरती, भजन संध्या और पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम में तिरूपतिनाथ, डॉ संदीप कुमार आदि उपस्थित थे. राणी सती मंदिर में भी भव्य शृंगार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version