अंतिम सोमवारी. शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, तड़के सुबह से देर रात तक आस्था के सैलाब में डूबा रहा शहरसावन की चौथी सोमवारी पर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह शिव मंदिरों का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से आशीर्वाद लिया. भगवान भोले का कहीं ईंख के रस से रुद्राभिषेक हुआ तो कहीं गुलाब से शृंगार हुआ, तो कहीं रुई व बर्फ से शृंगार. साथ ही कई जगहों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया.
बाबा बूढ़ानाथ में भजन संध्या की धूम
संबंधित खबर
और खबरें