bhagalpur news. सावन की तीसरी सोमवारी पर सुबह उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आये. शिवालयों के पट खुलने के पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 28, 2025 10:56 PM
an image

सुबह उमड़ी भीड़, दोपहर बाद बारिश से परेशानी

बाबा बूढ़ानाथ धाम आवे छी, बाबा कै नगरिया हो…

बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. देर शाम फूलों से शृंगार किया गया. इस दौरान मुख्य यजमान किशोर घोष के संचालन में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें गायिका इंदू सोनाली व टीम ने एक से एक शिव के भजन प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को झूमा दिया. इंदू सोनाली ने बाबा बूढ़ानाथ धाम आवे छी, बाबा के नगरिया हो…गाकर भक्ताें का दिल जीत लिया. पूजन कार्यक्रम का संचालन महंत शिवनारायण गिरि ने किया, कार्यक्रम में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, दीपक सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नितिन भुवानिका, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

शिवशक्ति मंदिर में सुबह पंचामृत से रुद्राभिषेक, देर शाम भजन संध्या की धूम

आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शाम चार बजे सैकड़ों लीटर गंगा जल, गुलाब जल, एक लाख बेलपत्र, कमल फूल, समेत पंचामृत से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया. पूजन का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया, देर शाम शुरू हुए जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ विकास कुमार ने किया. फिर गायिका अर्चना गोस्वामी, नेहा चंचल, सुमन भारद्वाज ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. बैंजो पर बादल, ऑर्गन पर निराला, नाल पर दीवाना, तबला पर मोहित ने संगत किया. मंच संचालन हैप्पी ने किया, तो पूरे कार्यक्रम का संचालन शास्त्रीय संगीत गुरु शंकर मिश्र नाहर ने किया. कार्यक्रम में अबन सिंह, दिनेश मंडल, चुन्नू, रामानंद तिवारी, विवेक यादव, राजेश, सौरभ सिंह, गोपाल, बिट्टू, निशांत, विभूति, ओम झा, हिमांशु, रितेश, आदित्य, मोहित, रवि आदि उपस्थित थे.

दुग्धेश्वरनाथ व कुपेश्वरनाथ में 101 लीटर दूध से हुआ रुद्राभिषेक

लोदीपुर शिव मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ा सैलाब, तो राणी सती मंदिर में फूलों से शृंगार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version