Bhagalpur news पर्चाधारी और भू-स्वामी में जमीन को लेकर नोकझोंक

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह भागलपुर के इंस्पेक्टिंग जज पूर्णेंदु सिंह ने रविवार को परिवार के संग बटेश्वर स्थान में दर्शन पूजन किया.

By JITENDRA TOMAR | June 30, 2025 1:04 AM
an image

सुलतानगंज प्रखंड के कल्याणपुर मोतीचक दियारा क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब पर्चा धारक किसान सरकार की ओर से आवंटित भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाने पहुंचे. भूमि पर निर्माण कार्य शुरू होते ही पूर्ववर्ती भू-स्वामी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक व झड़प की स्थिति बन गयी. घटना रविवार की है. दियारा क्षेत्र के कई परिवारों को बाढ़ कटाव से अपनी जमीन से विस्थापित होना पड़ा था. काफी प्रयासों के बाद उन्हें सरकार की ओर से जमीन का पर्चा दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. पर्चा होने के बावजूद वह अन्य लोगों की जमीन पर झोपड़ी डाल कर रहने को विवश हैं. रविवार सुबह करीब 7:30 बजे पर्चा धारक अपने परिवार के साथ स्थल पर पहुंचे. झुग्गी निर्माण शुरू किया, तभी जमीन मालिकों ने आकर इसका विरोध किया, जिससे विवाद गहरा गया. सूचना मिलते ही सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व सीओ रवि कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाने का कोशिश की गयी, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. सीओ ने बताया कि मामला अनुमंडल पदाधिकारी, भागलपुर के संज्ञान में लाया गया है. दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

इंस्पेक्टिंग जज ने परिवार के संग बटेश्वर स्थान में दर्शन किया

कहलगांव उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह भागलपुर के इंस्पेक्टिंग जज पूर्णेंदु सिंह ने रविवार को परिवार के संग बटेश्वर स्थान में दर्शन पूजन किया. यहां के महत्ता व इतिहास की जानकारी ली. प्राचीन विक्रमशिला विवि के भग्नावशेष व संग्रहालय में पड़े पुरावशेष को देखे और जानकारी ली. कहलगांव में गंगा नदी के बीच स्थित तीन पहाड़ी पर भी वह गए. शांति बाबा के आश्रम पर गये, वहां दर्शन पूजन किया. इंस्पेक्टिंग जज के साथ जिला जज, कहलगांव व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश, एसडीओ,एसडीपीओ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version