सुलतानगंज प्रखंड के कल्याणपुर मोतीचक दियारा क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब पर्चा धारक किसान सरकार की ओर से आवंटित भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाने पहुंचे. भूमि पर निर्माण कार्य शुरू होते ही पूर्ववर्ती भू-स्वामी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक व झड़प की स्थिति बन गयी. घटना रविवार की है. दियारा क्षेत्र के कई परिवारों को बाढ़ कटाव से अपनी जमीन से विस्थापित होना पड़ा था. काफी प्रयासों के बाद उन्हें सरकार की ओर से जमीन का पर्चा दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. पर्चा होने के बावजूद वह अन्य लोगों की जमीन पर झोपड़ी डाल कर रहने को विवश हैं. रविवार सुबह करीब 7:30 बजे पर्चा धारक अपने परिवार के साथ स्थल पर पहुंचे. झुग्गी निर्माण शुरू किया, तभी जमीन मालिकों ने आकर इसका विरोध किया, जिससे विवाद गहरा गया. सूचना मिलते ही सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व सीओ रवि कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाने का कोशिश की गयी, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. सीओ ने बताया कि मामला अनुमंडल पदाधिकारी, भागलपुर के संज्ञान में लाया गया है. दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें