पटना में 10 से 13 जुलाई तक होने वाली 91वीं बिहार राज्य सीनियर जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक्स टीम बुधवार को रवाना हो गयी. इसमें बालक-बालिका अंडर-14 व 16 की 22 सदस्य दल शामिल है. दल प्रभारी राजा कुमार है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि अंडर-14 टीम में मानवी कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्वेता कुमारी, छोटी कुमारी, साक्षी कुमारी, सोनू कुमार, अमित कुमार, कौशल कुमार, राजदीप कुमार हैं. अंडर-16 टीम में श्रद्धा कुमारी, कंचन कुमारी, कोमल कुमारी, शिवांगी मजूमदार, नीतू कुमारी, चेतन आनंद, ऋतु राज, रामू कुमार, अक्षय कुमार, राजा कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार है. बताया कि अंडर-18, 20, 23 बालक, बालिका और महिला-पुरुष की टीम गुरुवार को रवाना होगी. दल प्रभारी जितेंद्र मणि राकेश व कुंदन कुमार होंगे. सचिव ने टीम को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. जबकि संघ अध्यक्ष जेड हसन, प्रवीण झा, अकरम अली, प्रमोद मंडल, शिशु पाल भारती, कुंदन कुुमार, जितेंद्र मणि राकेश, कुंदन कृष्ण, शाहिद हुसैन, किरण कुमारी, एमए परवेज, मो कैसर, नीरज राय, शहजाद अंजुम आदि ने टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी है.
संबंधित खबर
और खबरें