नाथनगर नूरपुर के दिव्यांशु कुमार राज की सफलता पर भागलपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. दिव्यांशु ने पटना में आयोजित 20वां नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर भागलपुर का नाम रोशन किया है. दिव्यांशु के कोच जितेंद्र मनी राकेश ने कहा कि दौड़ में अगर वह अपने पुराने टाइम को मेंटेन रख पाता, तो शायद परिणाम कुछ और ही होता. उन्होंने बताया कि दिव्यांशु ने लगातार तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किया है. इससे पहले भी 2023 में ऑल इंडिया जिला एथलेटिक्स में 60 मीटर में गोल्ड जीता था. जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर में 60 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.
संबंधित खबर
और खबरें