Bhagalpur के लाल दिव्यांशु की सफलता से खेल प्रेमियों में खुशी

भागलपुर के दिव्यांशु की सफलता से खेलप्रेमी गदगद.

By KALI KINKER MISHRA | March 11, 2025 12:16 AM
an image

नाथनगर नूरपुर के दिव्यांशु कुमार राज की सफलता पर भागलपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. दिव्यांशु ने पटना में आयोजित 20वां नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर भागलपुर का नाम रोशन किया है. दिव्यांशु के कोच जितेंद्र मनी राकेश ने कहा कि दौड़ में अगर वह अपने पुराने टाइम को मेंटेन रख पाता, तो शायद परिणाम कुछ और ही होता. उन्होंने बताया कि दिव्यांशु ने लगातार तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त किया है. इससे पहले भी 2023 में ऑल इंडिया जिला एथलेटिक्स में 60 मीटर में गोल्ड जीता था. जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर में 60 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

इस उपलब्धि पर मां अर्चना राठौर ने कहा कि दिव्यांशु अपनी मेहनत और लगन से ही यह संभव कर पाया है. वह लगातार सुबह व शाम कड़ी मेहनत करता है. सुनील कुमार, जय कृष्ण कुमार, सपना कुमारी, सन्नी कुमार, आशीष कुमार, सचिन कुमार आदि ने दिव्यांशु को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version