भागलपुर बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को शहर में प्रशासनिक सख्ती दिखी. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस बलों और अधिकारियों का मार्च भीखनपुर, बरारी, तिलकामांझी, हबीबपुर सहित कई संवेदनशील इलाकों से गुजरा. इसमें डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष, क्यूआरटी और दंगा नियंत्रण बल के जवान शामिल रहे. सड़क से लेकर गलियों तक पुलिस की मौजूदगी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई एसएसपी ने कहा कि जिले में 200 जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. सभी थाना क्षेत्रों में सघन गश्त करने कहा गया है. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा नहीं जाएगा. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी. पुलिस बल ने अलग-अलग मोहल्लों में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया. कई मोहल्लों में स्थानीय लोगों ने पुलिस दल का स्वागत भी किया. मेल जोल और भाइचारे का प्रतीक है बकरीद जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद का त्योहार मेल-जोल और भाइचारे का प्रतीक है. सभी समुदाय आपसी सहयोग से त्योहार मनाएं. किसी भी अफवाह से बचें. प्रशासन हर परिस्थिति के लिए तैयार है. कहा कि पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट पर रखा गया है. नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे एक्टिव किया गया है. पर्व के दौरान सीसीटीवी से निगरानी के साथ नियमित पेट्रोलिंग जारी रहेगी. नवगछिया और सबौर पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन गंगा दियारा में इन दिनों सक्रिय अपराधियों की टोह लेने के लिए नवगछिया पुलिस जिला और सबौर थाना पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाया है. इस दौरान पुलिस ने दियारा के संभावित ठिकानों पर गयी और मौके पर मिले लोगों से पूछताछ भी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी भी अपराधी के पुलिस गिरफ्तार में आने की सूचना नहीं है. मालूम हो कि सबौर में चल रहे कटाव निरोधी कार्य कर रहे संवेदक से गंगा दियारा में सक्रिय अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. मामले की प्राथमिकी सबौर थाने में दर्ज करायी गयी है. जिसमें छह अपराधियों को नामजद किया गया है. अपराधियों की सक्रियता के मद्देनजर गंगा दियारा में पुलिस ने ऑपरेशन चलाया है.
संबंधित खबर
और खबरें