पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि अभी भी सभी विभागों को पहले दिन जैसे सतर्कता से कार्य करना होगा. उन्होंने शनिवार को सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोई कर्मचारी यह न समझे कि मेला समाप्ति की ओर है, इसलिए अब ढिलाई की जा सकती है. अगर कहीं से चूक या लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन परिसर की सफाई, पेयजल, रोशनी, शौचालय, यात्री ठहराव सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कांवरियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, भाजपा नेता चंदन कुमार ने स्टेशन पर ठहराव बढ़ाने और सुविधाओं में सुधार की मांग की. डीआरएम ने कहा कि उनके स्तर से जो भी आवश्यक कदम हैं, वह तुरंत उठाये जायेगे. स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति मुख्यालय स्तर से होती है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह सहित मालदा मंडल के अन्य रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें