Bhagalpur news रिलैक्स में नहीं रहे, चूक होने पर होगी कार्रवाई

पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि अभी भी सभी विभागों को पहले दिन जैसे सतर्कता से कार्य करना होगा.

By JITENDRA TOMAR | August 3, 2025 1:46 AM
an image

पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि अभी भी सभी विभागों को पहले दिन जैसे सतर्कता से कार्य करना होगा. उन्होंने शनिवार को सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोई कर्मचारी यह न समझे कि मेला समाप्ति की ओर है, इसलिए अब ढिलाई की जा सकती है. अगर कहीं से चूक या लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन परिसर की सफाई, पेयजल, रोशनी, शौचालय, यात्री ठहराव सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कांवरियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, भाजपा नेता चंदन कुमार ने स्टेशन पर ठहराव बढ़ाने और सुविधाओं में सुधार की मांग की. डीआरएम ने कहा कि उनके स्तर से जो भी आवश्यक कदम हैं, वह तुरंत उठाये जायेगे. स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति मुख्यालय स्तर से होती है, जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह सहित मालदा मंडल के अन्य रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

सफाई में कोताही पर सख्त दिखे डीआरएम, दी कार्रवाई की चेतावनी

पीरपैंती में यात्री सुविधा बढ़ेंगी

पीरपैंती में लोकल ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में और बोगियां बढ़ाई जा सकती है. डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहलगांव और शिवनारायणपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पीरपैंती से सुबह-सुबह भागलपुर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों में बोगियां बढ़ाने के सवाल पर कहा की इस पर वह निगाह रख रहे हैं. लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. अमृत भारत स्टेशन पीरपैंती में अमृत भारत ट्रेन नहीं रुकने के सवाल पर उन्होंने कहा यह जरूरी नहीं कि हर अमृत भारत स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन रुके. हालांकि विभाग समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version