Home Badi Khabar Bihar: मुखिया के पति और बेटों की गुंडई, वैक्सीनेशन के लिए गये डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा

Bihar: मुखिया के पति और बेटों की गुंडई, वैक्सीनेशन के लिए गये डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा

0
Bihar: मुखिया के पति और बेटों की गुंडई, वैक्सीनेशन के लिए गये डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा

भागलपुर जिला अंतर्गत खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए गये डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को वहां की मुखिया के पति विवेका यादव और उसके बेटे पांडू यादव ने अपने गुर्गों के साथ मिल कर लाठी डंडे से पीटा. हमले में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी जख्मी हो गये. इस दौरान एएनएम ललिता कुमारी कुर्सी से गिर कर बेहोश हो गयीं.

दो घंटे तक बंधक बनाया

हमलावरों ने डॉक्टर व स्वास्थ्य टीम के सदस्यों को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. सूचना मिलने पर नदी थाना से पुलिस पहुंची, तब सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और नाव से लेकर पीएचसी लाया. यहां उनका इलाज कराया गया. घायलों में डॉ सत्यपाल गुप्ता व डॉ सीके प्रसाद के अलावा स्वास्थ्यकर्मी ललिता, अनुपम, दीक्षा व अन्य शामिल हैं.

मुखिया के पति और बेटे की गुंडई 

खरीक पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. डॉ सीके प्रसाद ने बताया कि 400 लोगों के वैक्सीनेशन के लिए डॉ सीके प्रसाद व सत्यपाल गुप्ता स्वास्थ्यकर्मियों के साथ लोकमानपुर के मध्य विद्यालय और कन्या प्राथमिक विद्यालय केंद्र पर गये थे. लगभग 300 लोगों का टीकाकरण हो गया था और 60 लोगों का होना बाकी था. लोग टीका लेने के लिए कतार में खड़े थे. अचानक मुखिया पति विवेका यादव और उसका बेटा पांडु यादव तीन चार लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आये और डॉ सतपाल गुप्ता का कॉलर पकड़ लिया और जान से मारने की नियत से उनका गला दबाने लगे. इसके बाद आरोपितों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. मुखिया पति और उसके बेटे कुर्सी से हमला करने लगे. महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उन्होंने अभद्र व्यवहार किया.

Also Read: BREAKING: बिहार से राजस्थान जा रही बस रास्ते में पलटी, बाल-बाल बचे 50 से अधिक यात्री, ड्राइवर फरार
टीका लेने आये लोग इधर-उधर भागने लगे

मुखिया पति, उसके बेटे और सहयोगियों ने उत्पात मचाना शुरू किया तो टीका लेने आये लोग भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान मुखिया पुत्र ने कहा कि यहां बिना मेरी इजाजत के टीकाकरण नहीं होगा. उपद्रवियों ने स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सभी ने दूसरे केंद्र पर भी पहुंचकर उपद्रव मचाया. वहां प्रतिनियुक्त डॉ सीके प्रसाद पर लाठी डंडे से प्रहार किया, जिससे वह जख्मी हो गये.

वैक्सीनेशन नहीं करने की दी धमकी 

हमलावरों ने सिरिंज, वैक्सीन, कंटेनर, शेष बची वैक्सीन को फेंक दिया और क्षतिग्रस्त कर दिया. बड़ी मुश्किल से स्वास्थ्य कर्मियों ने इधर-उधर भाग कर जान बचायी. मुखिया पति और उसके बेटे ने धमकी देते हुए कहा, लोकमानपुर में वैक्सीनेशन के लिए आओगे तो बहुत बुरा अंजाम होगा. तुम लोगों को गाड़ी से खींचकर इतना पीटेंगे कि लाश भी नहीं मिलेगी. आइंदा यहां आये तो सभी की हत्या कर लाश कोसी में बहा देंगे.

कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने कहा कि नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. अब लोकमानपुर में वैक्सीनेशन के लिए कोई भी स्वास्थ्य टीम तब नहीं जायेगी जबतक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं होगा. घटना की सूचना सिविल सर्जन और अन्य पदाधिकारियों को दी गयी है.

कहते हैं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों पर जानलेवा हमला कोविड एक्ट के विरुद्ध है. हमलावरों पर कार्रवाई की जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version