वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के आह्वान पर भागलपुर समेत राज्य के सरकारी डॉक्टरों ने शुक्रवार को भी ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर हड़ताल जारी रखी. डॉक्टरों की हड़ताल 29 मार्च को भी जारी रहेगी. इससे शनिवार को भी ओपीडी सेवा बाधित रहने का अनुमान है. हालांकि, गुरुवार को भी हड़ताल होने की वजह से शुक्रवार को ओपीडी में मरीज कम आये, लेकिन इन्हें भी बगैर इलाज कराये लौटना पड़ा. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि सिर्फ ओपीडी सेवा दूसरे दिन बाधित रही. अन्य स्वास्थ्य सेवा अस्पताल में चालू रहा. महिलाओं की डिलीवरी व ऑपरेशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य स्वास्थ्य सेवा चालू रहे इसके लिए इसके लिए सभी विभागों में दो पीजी डॉक्टरों की तैनाती की गयी थी. डॉक्टरों ने बताया कि पांच सूत्री मांगों पर पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया गया है. इनमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार वेतन नहीं रोकने, प्रशासनिक उत्पीड़न बंद करने, चिकित्सक व कर्मियों की कमी दूर करने, सुरक्षा व्यवस्था समेत डॉक्टरों की कार्य अवधि निर्धारित करने की मांग है. मालूम हो कि गुरुवार को पहले दिन हड़ताल की वजह से सदर अस्पताल से 700 से अधिक मरीजों को बगैर इलाज के लौटना पड़ा था. इधर, शनिवार के अगले दिन रविवार होने से सुचारु स्वास्थ्य सेवा सोमवार से शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें