Bhagalpur news दर्जनों गांवों से राम भक्त नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचे
रामनवमी पर नवगछिया के दर्जनों गांवों से रामभक्त नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचे. हजारों भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ निशान के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए.
By JITENDRA TOMAR | April 7, 2025 11:15 PM
रामनवमी पर नवगछिया के दर्जनों गांवों से रामभक्त नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचे. हजारों भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ निशान के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. निशान शोभायात्रा नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम तक पहुंची, जहां भक्तों ने अपने निशान अर्पित किये. यह आयोजन चैती नवरात्र के नवमी तिथि के दूसरे दिन दशमी तिथि पर हुआ था. यात्रा में 30 हजार से अधिक पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया और पूरी निशान यात्रा से नवगछिया को भगवा रंग में रंग दिया.
यात्रा में आकर्षक झांकियां
निशान शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रदर्शित की गयी. राम, सीता, हनुमान और भोलेनाथ की झांकियां यात्रा में शामिल थी. जो भक्तों के लिए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थीं. दुर्गा वाहिनी नवगछिया की ओर से तैयार की गयी 108 लड़कियां जो झांसी की रानी के रूप में सजी हुई थी ने यात्रा की शोभा को दोगुना कर दिया. कई महिला भक्त अपने वाहन, बुलेट और बुलडोजर से यात्रा में शामिल हुईं, जिससे यह यात्रा और भव्य और मनमोहक बन गयी.
महाप्रसाद और श्रद्धालुओं की सेवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .