ललित किशोर मिश्र भागलपुरजगदीशपुर में बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. बोर्ड से स्वीकृति के बाद स्टेशन निर्माण की योजना पर काम शुरू हो जायेगा. योजना के तहत नये स्टेशन का निर्माण के साथ ही भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण का काम होना है. दोनों कार्य का डीपीआर बनाने का जिम्मा उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिला था. एजेंसी ने मालदा डिवीजन को रिपोर्ट सौंप दिया है. लगभग 310 करोड़ की लागत से से यह निर्माण होना है.न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन पहले भागलपुर- टेकानी स्टेशन के बीच बनना था. मगर, जगह कम होने के कारण रेल डिवीजन ने योजना में बदलाव करते हुए जगदीशपुर में जगह का चयन किया.
संबंधित खबर
और खबरें