जगदीशपुर में बनने वाले New Bhagalpur Station निर्माण की डीपीआर भेजी गयी रेलवे बोर्ड

न्यू भागलपुर स्टेशन की डीपीआर भेजी गयी रेलवे बोर्ड के पास.

By KALI KINKER MISHRA | March 22, 2025 10:15 PM
feature

ललित किशोर मिश्र भागलपुरजगदीशपुर में बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. बोर्ड से स्वीकृति के बाद स्टेशन निर्माण की योजना पर काम शुरू हो जायेगा. योजना के तहत नये स्टेशन का निर्माण के साथ ही भागलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के सौंदर्यीकरण का काम होना है. दोनों कार्य का डीपीआर बनाने का जिम्मा उत्तर प्रदेश की याती निधि कंस्ट्रक्शन एजेंसी को मिला था. एजेंसी ने मालदा डिवीजन को रिपोर्ट सौंप दिया है. लगभग 310 करोड़ की लागत से से यह निर्माण होना है.न्यू भागलपुर रेलवे स्टेशन पहले भागलपुर- टेकानी स्टेशन के बीच बनना था. मगर, जगह कम होने के कारण रेल डिवीजन ने योजना में बदलाव करते हुए जगदीशपुर में जगह का चयन किया.

न्यू भागलपुर स्टेशन पर रहेगी ये सुविधाएं

न्यू भागलपुर स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज, स्वचलित सीढ़ी, लिफ्ट, नि:शक्त यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर सुविधा, फूड-प्लाजा, एटीएम आदि. यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. वहीं यार्ड का पूरी तरह सौंदर्यीकरण होगा. यार्ड को रिमॉडल किया जायेगा.

कोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version