Bhagalpur news डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी

कहलगांव एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ अजय कुमार एवं उमा शंकर पासवान के नेतृत्व में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी.

By JITENDRA TOMAR | April 15, 2025 12:26 AM
an image

कहलगांव एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ अजय कुमार एवं उमा शंकर पासवान के नेतृत्व में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पुष्प अर्पित किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने कि डॉ भीमराव आंबेडकर मानववाद के समर्थक थे. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्रखंड जदयू कार्यालय में भी जयंती मनायी गयी. मौके पर इं सुभानंद मुकेश, शहबाज आलम मुन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे. प्रखंड कांग्रेस भवन में राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रवीण कुमार राणा, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार चौधरी, सुजीत कुमार मिश्रा, पंकज कुमार तांती, नागेंद्र मंडल, दशरथ पासवान, सचिन कुमार गुप्ता, डॉ मुकेश मिश्रा, संजय मंडल, मो रसिक, विष्णु मंडल ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगांव इकाई ने जयंती धूमधाम से मनायी. बच्चों में भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर आशिक कुमार, प्रियांशु कुमार, सौरभ श्रीवास्तव व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो

आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

सुलतानगंज राजद नगर अध्यक्ष मो अफरोज आलम की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया.मौके पर फणींद्र चौधरी, अरविंद यादव, विवेकानंद यादव, नटबिहारी मंडल, मो इजराइल, अजीत कुमार, विपिन मंडल, विभूति कुमार, विनोद कुमार मौजूद थे. पिलदौरी टोला में जयंती मनायी. केक काट कर तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया. नवादा पंचायत के गंगटी पोखर और मिरहट्टी पंचायत के रविदास टोला तथा तिलकपुर पंचायत के रविदास टोला में जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार व रामानंद पासवान मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version