कहलगांव एसएसवी महाविद्यालय कहलगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ अजय कुमार एवं उमा शंकर पासवान के नेतृत्व में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पुष्प अर्पित किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने कि डॉ भीमराव आंबेडकर मानववाद के समर्थक थे. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्रखंड जदयू कार्यालय में भी जयंती मनायी गयी. मौके पर इं सुभानंद मुकेश, शहबाज आलम मुन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे. प्रखंड कांग्रेस भवन में राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रवीण कुमार राणा, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार चौधरी, सुजीत कुमार मिश्रा, पंकज कुमार तांती, नागेंद्र मंडल, दशरथ पासवान, सचिन कुमार गुप्ता, डॉ मुकेश मिश्रा, संजय मंडल, मो रसिक, विष्णु मंडल ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगांव इकाई ने जयंती धूमधाम से मनायी. बच्चों में भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर आशिक कुमार, प्रियांशु कुमार, सौरभ श्रीवास्तव व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें

