भागलपुर के डॉ निर्जर की कहानी को IFH फिल्म फेस्टिवल में मिला पहला स्थान, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह देंगे पुरस्कार

डॉ. निर्जर की कहानी एड्स फ्रॉम भागलपुर को इंडियन फिल्म हाउस के फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. यह दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल 4 और 5 जनवरी 2025 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. जहां डॉ. निर्जर की कहानी को प्रथम पुरस्कार मिलेगा.

By Anand Shekhar | November 11, 2024 1:53 PM
feature

दीपक राव, भागलपुर. एक बार फिर भागलपुर के लाल डॉ निर्जर वृंद की लिखी कहानी ने फिल्मी जगत में अपना जलवा दिखाया है. इस बार इंडियन फिल्म हाउस के फिल्म फेस्टिवल वर्ष 2024 के लिए डॉ निर्जर वृंद की स्टोरी को प्रथम स्थान मिला है. बेंगलुरु में चार व पांच जनवरी 2025 को होने वाले दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में स्टोरी एड्स को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इस कहानी में एड्स को लेकर सजग होने के लिए प्रेरित किया गया है. 

नसीरुद्दीन शाह के हाथों मिलेगा 1.5 लाख का नकद इनाम

नाथनगर क्षेत्र के नसरतखानी निवासी सह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे डॉ निर्जर वृंद द्वारा लिखित कहानी बेंगलुरु में होने वाले दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तुत की जायेगी. फेस्टिवल के मुख्य अतिथि मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के हाथों डॉ निर्जर वृंद को विजेता के रूप में इंडियन फिल्म हाउस द्वारा 1.5 लाख रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा.

डॉ निर्जर की तीन कहानियों पर बनने जा रही फिल्म

इंडियन फिल्म हाउस द्वारा वर्ष 2024 के फिल्म फेस्टिवल के लिए 2 अगस्त 2024 को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें देश- विदेश के लेखकों ने भागीदारी की थी. डॉ निर्जर वृंद द्वारा लिखित तीन कहानियों पर बॉलीवुड के तीन प्रमुख प्रोडक्शन हाउस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, सूरज बड़जात्या की राजश्री प्रोडक्शन तथा फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट फिल्म बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सरकारी स्कूलों से कटेंगे साढ़े तीन लाख बच्चों के नाम, नहीं मिलेगा इन योजनाओं का लाभ

क्या है इंडियन फिल्म हाउस

इंडियन फिल्म हाउस (आई एफ एच) देश के बड़े फिल्म हाउस में से एक है. यह फिल्म हाउस बेंगलुरु में स्थित है. इस फिल्म हाउस द्वारा प्रत्येक वर्ष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इसमें देश- विदेश से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, लेखक, सिनेमेटोग्राफर व अन्य बड़ी हस्तियां भाग लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish: बिहार ने आने वाली है सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version