भागलपुर पर पुलिस मुख्यालय तक की नजर, दो कंपनी पारा मिलिट्री की हुई प्रतिनियुक्ति
– शोभायात्रा के लिए निर्गत लाइसेंस के नियमों का कराया जायेगा सख्ती से अनुपालन, उल्लंघन पर दर्ज होगी प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में दर्जन भर से अधिक शोभायात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने ठोस तैयारी की है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने समितियाें सहित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के लिए एसओपी जारी की है. वहीं एसओपी का ठीक तरीके से क्रियान्वन कराने के लिए भागलपुर पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है. शोभायात्रा रूट पर चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए जहां आइट्रिपलसी के कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जायेगी. कैमरे शोभायात्रा के दौरान जुलूस और आसपास चल रही गतिविधि का लाइव प्रसारण के साथ उसे रिकॉर्ड भी करेगा. वहीं जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा किसी भी तरह का शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. तलवार-भाला लेकर चलने वालों और भांजने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, डीएसपी और अंचल पुलिस निरीक्षकों को शहर में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं थानों की टीम को विशेष सतर्कता बरतने, निरोधात्मक और सुरक्षात्मक कार्रवाई करने और ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सभी रामनवमी शोभायात्रा निकालने वाली समितियों को लाइसेंस निर्गत किया गया है. जिसमें पारंपरिक रूटों पर जुलूस को ले जाने की अनुमति दी गयी है. लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और केस दर्ज करने तक की बात कही गयी है.
रामनवमी शोभायात्रा में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. तलवार-भाला सहित अन्य शस्त्र को जुलूस में लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीजे पर भी रोक लगायी गयी है. अश्लील-दोहरे अर्थ वाले और भड़काऊ गाने को बजाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मिलिट्री फोर्स के साथ सीआइएटी और दंगा नियंत्रण पार्टी भी एक्टिव रहेंगे. वरीय से लेकर कनीय रैंक के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को रामनवमी के दौरान जारी की गयी एसओपी का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश