Prabhat khabar Election Express Video: भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा की जनता ने कहा कि 20 साल से एनडीए की सरकार है फिर भी पीरपैंती के यात्री परेशान हैं. हमारी ट्रेन छूट जाये, तो भागलपुर कैसे जाएंगे यह सोचना पड़ता है. फिर यह कैसा विकास. वहीं चौपाल में चर्चा के दौरान एनडीए की सरकार में हुए विकास पर भी बातें हुई. पीरपैंती में डिग्री कॉलेज खुलने वाला है. लगभग सारी सड़कें बन चुकी हैं. फोर लेन सड़क बन रही है. 125 यूनिट बिजली फ्री हो चुकी है. पेंशन की राशि बढ़ चुकी है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर सवाल खड़े हुए युवाओं के पलायन को प्रमुखता से उठाया गया. डिग्री कॉलेज के नहीं होने से बीच में ही छूट रही पढ़ाई को मुख्य मुद्दा बताया गया.
पीरपैंती विधानसभा में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य रहा प्रमुख मुद्दा
मुकेश गोस्वामी ने राजद प्रतिनिधि से सवाल किया कि पहले कितनी ट्रेन चलती थी, आज कितनी चल रही. इस पर राजद प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी गर्ग ने कहा कि दिल पर हाथ रख कर बोलिए कि भागलपुर और साहिबगंज से चलनेवाली कितनी ट्रेन पीरपैंती में रुकती है? शिवनारायणपुर के संजीत कुमार ने तल्ख लहजे में कहा कि ऊपर से नीचे सभी जगहों पर कुछ बेईमान व भ्रष्ट लोग हैं. ये लोग सरकारी योजनाओं को सही से धरातल पर नहीं पहुंचने दे रहे हैं. फिर गरीब लोगों का क्या होगा, आप समझ सकते हैं. बुद्धूचक निवासी संतोष कुमार ने पीएम आवास में धांधली का आरोप लगाया. मो. अयाज ने कहा, पीरपैंती में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है. यहां के लोग विकास की मुख्यधारा से अब तक नहीं जुड़ सके हैं. आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल और महिला कॉलेज की आवश्यकता है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राकेश सिंह राठौड़, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, जनसुराज के घनश्याम दास, राजद नेता अनुरंजित कुमार, शिक्षाविद उमाकांत दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता मौजूद थे.
पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र प्रमुख चौक चौराहों पर हुई जनता से सीधी बात
पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को प्रभात खबर की ओर से निकाले गये इलेक्शन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित चौराहे पर चर्चा का आयोजन शिवनारायणपुर, प्यालपुर, शेरमारी चौक, पीरपैंती बाजार काली स्थान पर किया गया. बारिश के दौरान भी लोग इस आयोजन में उत्साह के साथ शामिल हुए. इस दौरान जनता ने जहां तल्ख तेवर में व्यवस्था को आइना दिखाते हुए कड़ी टिप्पणी की, वहीं कार्य में हुए सुधारों पर भी कुछ लोगों ने अपना पक्ष रखा. एक बात जो सबसे ज्यादा दिखी वह थी- नेताओं को लेकर टिप्पणी. लगभग सभी लोगों ने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल उठाये और नेतागण आमलोगों के निशाने पर रहे.
शिवनारायणपुर में हुई जनता से बात
शिवनारायणपुर में संजीत कुमार ने तल्ख लहजे में कहा कि ऊपर से नीचे सभी जगहों पर कुछ बेईमान व भ्रष्ट लोग हैं. ये लोग सरकारी योजनाओं को सही से धरातल पर नहीं पहुंचने दे रहे हैं. फिर गरीब लोगों का क्या होगा, आप समझ सकते हैं. किसान शिवजी यादव ने धान रोपने के लिए पैसा नहीं रहने व खेती को घाटे का सौदा बताया. उन्होंने कहा कि यहां के संपूर्ण विकास के लिए नये चेहरे की आवश्यकता है. सुरेंद्र तांती ने डीलर की मनमानी व राशन कम देने का आरोप लगाया. बीना देवी ने कहा- रानी दियारा के कटाव पीड़ित हैं, मथुरापुर में गुजर-बसर कर रहे हैं. हमलोगों का दुख-दर्द कब दूर होगा, पता नहीं. बुद्धूचक निवासी संतोष कुमार ने पीएम आवास में धांधली का आरोप लगाया.
प्यालापुर की जनता ने कहा…
सिद्दीक खान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल हो गयी है. कोई काम नहीं हो पा रहा है. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार सही काम कर रही है. मुन्ना सिंह साठो ने कहा कि भाजपा बेहतर काम कर रही है. विश्वनाथ पांडे ने कहा- कामलचक के किसानों का शोषण हो रहा है. समय पर नहर नहीं चालू हुआ. किसान क्यों नहीं अपना जमीन वापस ले लेंगे. कोई भी नेता वोट मांगने के बाद फिर से नहीं आता है. समाजसेवी बिट्टू मिश्रा ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर सेवा करने वाले लोग को समर्थन करने की बात कही. राजाराम यादव ने कहा- नया चेहरा पीरपैंती का संपूर्ण विकास करेगा. सुशील ठाकुर ने कहा- पीरपैंती में घूसखोरी और भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर विकास करने वाले की आवश्यकता है. फणिकांत सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास हुआ है, फिर यही सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. लव कुमार यादव ने कहा कि पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र व निवास प्रमाणपत्र बनवाने में परेशानी होती है.
शेरमारी बाजार की जनता ने बतायी समस्याएं
मो अयाज ने कहा- पीरपैंती में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है. यहां के लोग विकास की मुख्यधारा से अब तक नहीं जुड़ सके हैं. आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल और महिला कॉलेज की आवश्यकता है. रविंद्र यादव ने कहा- वर्तमान चुनाव जीतने के बाद वर्तमान विधायक दिखाई नहीं देते हैं. विकास अवरुद्ध है. छात्र अमरेंद्र कुमार ने कहा- रेफरल अस्पताल पीरपैंती में कृषि मंडी की भी जरूरत है. छात्र सुमन सिंह ने कहा- वर्षों से चौखंडी पुल टूटा हुआ है. बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र के लोगों पर स्थानीय नेताओं का ध्यान नहीं है. पुल निर्माण की शीघ्र आवश्यकता है.
पीरपैंती बाजार काली स्थान पर हुई जनता के बीच चर्चा
प्रताप कुमार राय ने कहा कि यहां का विकास गंगा की धारा की तरह बह रही है. जनता खुश है. विधायक की कार्यशैली सही है. गुंजन कुमार ने कहा कि उम्मीदवार बदलाव लायेगा. डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है. बाढ़ व सुखाड़ की समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए. उप मुखिया सूचित मंडल ने कहा कि डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है. चौखंडी पुल का शीघ्र निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. 20 किलोमीटर घूम कर झारखंड के रास्ते लोग प्रखंड मुख्यालय आते हैं. विधायक के आश्वासन के बावजूद पुल का काम सही समय से शुरू नहीं हुआ. मो लाल ने कहा- 11 महीने पहले टूटा हुआ चौखंडी पुल का निर्माण शीघ्र किया जाये. बिजली जब से मुफ्त हुई है, बिजली पीरपैंती से मुक्त हो गयी है. सर्पदंश इलाज की अस्पताल में समुचित व्यवस्था हो. छात्र मुकेश कुमार यादव ने विधानसभा में नया चेहरा की मांग की. मो सोनू ने शिक्षा रोजगार व स्वास्थ्य की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताया.
पीरपैंती विधानसभा में पिछले पांच चुनावों से आ-जा रहे राजद और बीजेपी
भागलपुर जिले में स्थित पीरपैंती विधानसभा अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र पीरपैंती और कहलगांव प्रखंड में स्थित है. झारखंड सीमा से सटे इस क्षेत्र पर वर्ष 2000 तक कांग्रेस व लेफ्ट का दबदबा रहा. वाम दल के दिग्गज अंबिका प्रसाद पीरपैंती से 12 बार चुनाव लड़े और छह बार जीतकर विधायक चुने गये. पहली बार अमन कुमार ने बीजेपी के लिए कमल खिलाया. 2015 के चुनाव में भाजपा ने अमन कुमार का टिकट काटकर इंजीनियर ललन कुमार को चुनाव लड़वाया. इस चुनाव में रामविलास पासवान जो राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, उनकी जीत हुई. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी इंजीनियर ललन कुमार की 27,000 वोट से जीत हुई.
पिछले तीन चुनाव में जदयू जिसके साथ, उसी के सिर पर ताज
पिछले तीन बार के चुनाव में जीत का समीकरण यह है कि जदयू जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन की है वही पार्टी यहां पर जीतती आयी है. वर्ष 2010 में जदयू बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी, जीत भाजपा प्रत्याशी अमन कुमार की हुई. वर्ष 2015 जदयू राजद के साथ गठबंधन में रही और राजद प्रत्याशी रामविलास पासवान की जीत हुई. वर्ष 2020 में जदयू फिर बीजेपी के साथ चुनाव लड़ी और भाजपा प्रत्याशी इं ललन कुमार जीते. हालांकि इस बार जनसुराज गांव-गांव अपने संगठन को मजबूत कर लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटा है. एनडीए और महागठबंधन दोनों के वोटों में सेंधमारी हो सकती है.
पीरपैंती विस के मुख्य मुद्दे
- बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र में ऊंची सड़कों का निर्माण हो.
- पीरपैंती की अर्थव्यवस्था में मजबूती से सहयोग करने वाले आम उत्पादक किसानों के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगे
- दियारा की लाइफ लाइन चौखंडी पुल का निर्माण पूरा हो
- गंगा किनारे हो रहे कटाव को सीमेंटेड वॉल से मरीन ड्राइव के रूप में परिणत करें
- पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो
- सरकारी परिवहन सेवा शुरू कर जिला तक जोड़ना होगा
- पीरपैंती अनुमंडल बने, यह पुरानी मांग है
- बिजली के तार को अंडरग्राउंड करना होगा, ताकि बरसात में बिजली प्रभावित न हो
- उद्योग-धंधे के लिए क्षेत्र पूरा खाली है. यहां इंडस्ट्री लगे
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश