घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलसड़क स्थित ट्रांसफर्मर से आपूर्ति मुख्य केबल में रविवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने के बाद घोघा में कार्यरत लाइन मैन ने उक्त जले तार को ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति विच्छेद कर समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया. उक्त केबल से संबंधित लोगों की लाइन बाधित हो गयी है. दो दिनों से लोग परेशान हैं. गोलसड़क के कुछ हिस्से सहित कुलकुलिया की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लगभग दो हजार से ज्यादा आबादी भीषण गर्मी में पेयजल संकट सहित कई तरह की समस्याओं से परेशान होने लगे हैं. दो दिनों से बिजली आपूर्ति से वंचित उपभोक्ताओं का सोमवार की शाम गुस्सा फूट पड़ा. शाम पांच बजे दर्जनों उपभोक्ता एसएच-84 को जाम कर दिया. जाम से घोघा-सन्हौला मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइनमैन की वजह से भी परेशानी हो रही है. लाइनमैन को बदलने और आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार पहुंचे. समझा बुझा कर उचित सहयोग का श्वसन दे रात आठ बजे जाम को छुड़वाया. बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि 400 मीटर तीनों पेज का केबल जल गया है. मंगलवार को केवल बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें