Bhagalpur news उद्घाटन मैच में इलेवन स्टार बरहपुरा की टीम विजयी

आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का आगाज हुआ.

By JITENDRA TOMAR | March 17, 2025 11:49 PM
an image

अकबरनगर आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण का आगाज हुआ. उद्घाटन मैच में इलेवन स्टार बरहपुरा की टीम ने जीत दर्ज की. मैच का उद्घाटन राजद नेता चंदन कुशवाहा, मुरारका काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अमरकांत सिंह, नगर अध्यक्ष किरण देवी व गणमान्य लोगों ने फीता काट कर व फुटबॉल में किक मार व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच पाटम व इलेवन स्टार बरेहपुरा के बीच खेला गया. दोनों ही टीम पहले हाफ तक बराबरी पर रही. दूसरे हाफ के कुछ मिनटों के बाद पेनॉल्टी के रूप में मिले फ्री किक का फायदा उठा कर बरेहपुरा की टीम के गौतम कुमार ने गोल कर अपने टीम को बढ़त दिला दी. पाटम की टीम मैच समाप्ति तक गोल नहीं कर सकी और मैच हार टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. आयोजक समिति ने मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए बरेहपुरा टीम के गौतम कुमार को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया. मैच में रेफरी की भूमिका रंजीत कुमार व लाइनमैन की भूमिका साजन एवं अंबुज ने निभायी. कमेंट्री ऋतिक कुमार ने की. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सोमवार को लाइफ एकेडमी भागलपुर व महेशी के बीच खेला गया. लाइफ एकेडमी ने 2-1 से टाईबेकर में मैच जीत लिया. मौके पर अंजीत कुमार, राम प्रवेश यादव, फूलो पहलवान, निशिकांत कुमार, जगदेव यादव व गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version