Bhagalpur news आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर तटबंध टूटा, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

गोराडीह प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. चांदन, कोकरा, कोलुहा, कतरिया सहित प्रखंड की सभी मुख्य व सहायक नदियां उफान पर हैं.

By JITENDRA TOMAR | August 4, 2025 12:05 AM
an image

गोराडीह प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. चांदन, कोकरा, कोलुहा, कतरिया सहित प्रखंड की सभी मुख्य व सहायक नदियां उफान पर हैं. जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर तटबंध टूट गये, जिससे बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया. सबसे अधिक प्रभावित गांवों में बड़ी दोस्तानी, छोटी दोस्तानी, डंडा बाजार, वादेडहरपुर, फाजिलपुर, भयगांव, डहरपुर व चकदरिया शामिल हैं. इन गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को छतों या गांव की ऊंची जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि वह रातभर जाग कर अपनी सुरक्षा में लगे रहे. बाढ़ से किसानों की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गयी है. हजारों एकड़ में फैले धान के खेत जलमग्न हो गये हैं. धान की रोपनी का सीजन होने से अधिकांश खेतों में रोपाई पूर्ण हो चुकी थी, लेकिन अब पानी में डूबने से फसल नष्ट हो गयी है. किसानों ने बताया, इस बार बारिश ने कमर तोड़ दी. सारा धान का खेत डूब गया है, अब दोबारा बुआई संभव नहीं है. स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की ओर देख रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम उठता नहीं दिख रहा है. बारिश इसी प्रकार जारी रही, तो प्रखंड के और भी इलाकों में पानी प्रवेश कर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version