bhagalpur news. निगम खुद करेगा नाले के गाद का उठाव, एजेंसी के बिल से कट होगी राशि

नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक.

By KALI KINKER MISHRA | April 29, 2025 11:19 PM
an image

सशक्त स्थायी समिति की बैठक. छतों पर लगाए गए होर्डिंग का वसूला जायेगा चार्जवरीय संवाददाता, भागलपुरशहर हमारा, संसाधन और व्यवस्था भी हमारी और मालिक बने बैठे हैं सफाई एजेंसी. ऐसा नहीं होगा. गाद उठाने का कार्य अपने हैंड में लीजिए और उस कार्य की राशि एजेंसी के बिल से काटिये. यह निर्देश मेयर ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक के दौरान तब दी, जब समिति के सदस्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर करायी जा रही सफाई के दौरान नाले का गाद निकाल कर छोड़ दिया जा रहा है. इस पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने तुरंत एक्शन लिया और वैसी जगहों को हैंड में लेने का निर्देश दिया, जहां नाले का गाद सड़क पर फैला रहता है और एजेंसी उठाव नहीं करती है.

नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. हालांकि, नगर आयुक्त बैठक में शामिल नहीं थीं. इनकी जगह पर उपनगर आयुक्त आमिर सोहेल थे. बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर विशेष सफाई अभियान के साथ विभिन्न स्थलों पर रंग-रोगन एवं सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया. वहीं सड़क किनारे छोटे-छोटे पार्क में सूखे पौधे व रखरखाव में लापरवाही पर मेयर ने नाराजगी व्यक्त की. यहां मौसमी नहीं बल्कि स्थायी किस्म वाले पौधे लगाने का फैसला लिया गया. वहीं, रेबीज के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत सामूहिक वैक्सिनेशन कराने की बात कही गयी. बैठक के दौरान कई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गयी, जिनमें मुख्य रूप से विकास योजनाओं पर कार्य करने, दो शव वाहन, दो फ्रिजर, दो मल टैंक की खरीदारी होगी. वार्ड में दो-दो साइनेज बोर्ड लगेगा. होटल रेस्टोरेंट एवं विवाह भवन का कचरा निस्तारण के लिए अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करायी जायेगी. छतों पर लगाए गए होर्डिंग का चार्ज वसूला जायेगा. वहीं, डिप्टी मेयर ने कहा निगम कर्मी व पार्षदों के बीच समन्वय बनाने की आवश्यकता है. यह विकास में बाधक बन रहा है. बैठक में उपमहापौर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, निकेश, अरशदी बेगम व रंजीत मंडल व अन्य थे.

मेयर के प्रस्ताव पर लगी मुहर, बढ़ेंगी नागरिक सुविधाएं

आपस में भिड़े पार्षद

बैठक के दौरान योजना को लेकर पार्षद आपस में भिड़ गये. पार्षद रंजीत मंडल ने आरोप लगाया कि एस्टिमेंट की फाइल योजना शाखा से गायब हो रही है. 10 माह पहले बनीं कार्ययोजना पटना भेजना है. लेकिन, प्रोसिडिंग में प्रक्रियाधीन लिख टाल दिया गया. मेयर ने योजना शाखा से पूछा यह किस तरह की प्रक्रिया है. जब तक योजना विभाग को भेजेंगे नहीं तो राशि कैसे आयेगी. तभी पार्षद बीच में बोल उठे, तो मेयर ने रंजीत से कहा, हमें बोलने दीजिए, अगर आप बोलेंगे तो हम चुप हो जाएंगे.

बुडको के अभियंता से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण

18 वार्ड में होगा पार्षद भवन का निर्माण, जगह चिह्नित

बैठक में पार्षद प्रीति शेखर से कहा कि दो वर्ष से वार्ड कार्यालय का प्रस्ताव दिया जा रहा है, लेकिन धरातल पर नहीं उतर रहा है. मेयर ने भी इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताया. योजना शाखा ने बताया कि 18 वार्ड में जमीन चिन्हित किया गया है. इसमें दो से छह, आठ, 11, 13, 14, 16, 17, 19, 48, 23, 26 से 28, 31 व 39 वार्ड में 14 लाख की लागत से निर्माण होगा. इस योजना पर आंतरिक संसाधन मद से तीन करोड़ खर्च होंगे.

जांच कमेटी बनाकर की जायेगी योजनाओं की जांच

मेयर ने सिटी मैनेजर से लेट होने की वजह पूछी

बैठक में सिटी मैनेजर देरी से पहुंचे. इस पर मेयर ने आपत्ति जतायी. साथ ही देरी का कारण पूछा. इस पर उन्होंने नगर संवाद कार्यक्रम की जिम्मेदारी का निर्वहन करना बताया.

हर वार्ड में साइनेज लगाने के खर्च पर लगी मोहर

इस बार भी हर वार्ड में मोहल्ले के नाम का साइनेज लगाने पर चर्चा हुई. बताया गया कि दो-दो साइनेज लगना तय हुआ है. इस पर खर्च होने वाली राशि पर मोहर लगायी गयी.

उप महापौर ने लिया मजा….

बैठक में लिये गए प्रमुख प्रस्ताव

– निगम की सभी 20 महिला टोटो चालकों को न्यूनतम पारिश्रमिक का भुगतान- चंपानगर में जगन्नाथ मंदिर के सामने होगा घाट और पथ निर्माण कार्य- होल्डिंग टैक्स भुगतान का औचक निरीक्षण करेंगे कर संग्राहक- होटल-रेस्टोरेंट और विवाह भवनों का कचरा उठाने के लिये वाहन की खरीद होगी- जिस कंपनी की एजेंसी और वर्कशॉप शहर में हो, उसी का वाहन खरीद होगा- तीन पत्राचार के बाद भी समय पर काम पूरा नहीं तो डिबार होगी एजेंसी- मोबाइल टॉयलेट का मॉडल में होगा बदलाव, जल्दी प्रक्रिया का निर्देश- नाला निर्माण की गुणवत्ता की होगी जांच, ढक्कन की जरूरत की सूची बनेगी- रिवाइज एस्टीमेट से काम करेंगे हथिया नाला निर्माण में लगे ठेकेदार- नमामि गंगे की सेंट्रल वीसी में रहीं नगर आयुक्त, बार-बार पार्षद पूछते रहे- स्मार्ट सिटी का शौचालय बेकार, घुसकर सुरक्षित निकलना मुश्किल- स्थल जांच के बाद ही अब किसी भी निर्माण का बनाया जाएगा एस्टीमेट- जूनियर का प्रमोशन कर दिया, फिर सीनियर का अबतक क्यों अटका- शव वाहन ठीक कराने का वर्क ऑर्डर जारी, सभी गाड़ियां ठीक होंगी- गारवेज रिक्शा, कॉम्पैक्टर खरीद के लिए सूची रिवाइज कर लाने का निर्देश- 20 दिन में साइनेज बोर्ड का आएगा सैंपल, सदस्यों को दिखाकर होगा अप्रूव- आउटसोर्सिंग एजेंसी नहीं कर पा रही शहर की साफ-सफाई का काम- एजेंसी पर जुर्माना, भुगतान रोकने और हटाने का प्रस्ताव भी पारित- सफाई का भुगतान अपने हाथ लेगा निगम, एजेंसी की कटेगी राशि- निगम खरीदेगा दो मल वाहन, एक-एक एंबुलेंस व स्वीपिंग मशीन- स्प्रिंकलर मशीन व एनटी स्मॉग गन की भी नगर निगम करेगा खरीदारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version