Bhagalpur news एनएच-80 से अतिक्रमण हटाया, निर्माण को मिलेगी गति

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By JITENDRA TOMAR | April 7, 2025 11:30 PM
an image

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई एनएच-80 के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के उद्देश्य से की गयी. नगर पंचायत की ओर से पहले से सूचना देने के बाद कहलगांव बस स्टैंड से हीरो शोरूम तक दोनों ओर अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि एनएच-80 कहलगांव शहर के बीचों-बीच से गुजरता है. इसके निर्माण में अतिक्रमण बड़ी बाधा थी. एनएचइआई ने इस संबंध में जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके आलोक में अनुमंडलाधिकारी कहलगांव ने नगर पंचायत को पत्र जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. नगर पंचायत की ओर से सिटी मैनेजर मनीषा कुमारी व स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में विधि सहायक संजीव झा, पीयूष रंजन, सफाई कर्मी व स्वच्छता कार्यकर्ता उपस्थित थे. सुरक्षा व्यवस्था के तहत महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौके पर तैनात थे. यह अभियान लगभग तीन घंटे तक चला. हालांकि अधिकतर दुकानदारों ने स्वेच्छा से एनएच-80 किनारे लगे अपने अतिक्रमण को हटा लिया, जिससे कार्य में सहूलियत मिली. अतिक्रमण हटने के तुरंत बाद बिजली विभाग ने एनएच-80 के किनारे लगे पोल और तारों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई से एन एच-80 के निर्माण कार्य में अब तेजी आने की उम्मीद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version