कहलगांव प्रखंड के एकचारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित सरकारी जमीन पर से प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस ने पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया. जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी व अन्य प्रकार से अतिक्रमण कर रखा था. जिसको लेकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण में काफी परेशानी हो रही थी. संवेदक द्वारा जिला सहित स्थानीय अधिकारी को पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने का आग्रह किया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए सीओ सुप्रिया ने बताया कि शुक्रवार को कहलगांव व रसलपुर पुलिस की मदद से जेसीबी मशीन के साथ उक्त जगह को खाली कराया. साथ ही संवेदक को काम प्रारंभ कराने की बात कही. वहीं, इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए संवेदक द्वारा अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया था. जिस पर शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया है. सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा झोपड़ी आदि बना कर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसको हटाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें