नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मनोहरपुर गांव में पहले के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति है. भवानीपुर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि लगातार दो-तीन दिनों से दोनों गांवों में स्थिति तनाव पूर्ण है. समस्या गंभीर है. तनाव नहीं रूकने की स्थिति में किसी अनहोनी की घटना को लेकर लोग सशंकित है. दोनों पक्ष से मारपीट की घटना हुई है. दोनों तरफ से गंभीर आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में बिहपुर, झंडापुर, खरीक, नदी थाना, भवानीपुर पुलिस की टीम 112 व पुलिस लाइन नवगछिया के पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से 30 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जनप्रतिनिधि सामाजिक रूप से मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. भवानीपुर पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की दावा कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें