जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ईएनटी विभाग की ओर से 26 व 27 अप्रैल को दो दिवसीय 12वीं लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एवं टेम्पोरल बोन डिसेक्शन कार्यशाला का आयोजन होगा. गुरुवार को ईएनटी विभाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया ऑटोरहाइनो लैरिंजोलॉजी (एओआइ) बिहार एवं झारखंड शाखा के सहयोग से कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम की आयुक्त डॉ प्रीति व विशिष्ट अतिथि मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा हैं. कार्यशाला का उद्देश्य ईएनटी क्षेत्र के युवा चिकित्सकों को एंडोस्कोपिक कान सर्जरी एवं टेम्पोरल बोन डिसेक्शन जैसी जटिल प्रक्रियाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है. 26 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज नौलखा में डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी में कार्यक्रम होगा. वहीं 27 अप्रैल को ईएनटी विभाग लाइव सर्जरी होगी. वर्कशॉप में देश के विभिन्न कोनों से विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें