Bhagalpur news स्टेशन का पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा व मालदा के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने बुधवार को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | July 30, 2025 11:56 PM
an image

श्रावणी मेला पर पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा व मालदा के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने बुधवार को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, यात्री सुविधाओं व रखरखाव का जायजा लिया. पीसीसीएम ने स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वच्छता से कोई समझौता न किया जाए. गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है. स्टेशन परिसर व ट्रैक पर कहीं भी कचरा न हो. निरीक्षण में रेलवे ट्रैक पर कचरा देख उन्होंने नाराजगी जतायी और डस्टबिन के नियमित उपयोग को लेकर यात्रियों को जागरूक करने को कहा. उन्होंने कहा कि गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का उत्तम स्तर बनाये रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने यूनिट सफाई को उच्च दर्जे का करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. पीसीसीएम ने बताया कि इस वर्ष श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या में लगभग 12% की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसी के मद्देनजर रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों का संचालन और अन्य सुविधाओं में भी विस्तार किया गया है, ताकि कांवरियों और यात्रियों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने यात्रियों से अपील की कि सरकार और रेलवे की ओर से दी जा रही सुविधाओं का सदुपयोग करें. परिसर की सफाई में सहयोग करें. निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

आशा व ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि पर सीएम को धन्यवाद

आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा पर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जमीनी स्तर पर कार्य कर रही महिलाओं के मनोबल को बढ़ायेगा. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास और जनकल्याण के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं, और समाज के हर वर्ग का ध्यान रख रहे हैं. आशा और ममता कार्यकर्ता वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उनके मानदेय में बढ़ोतरी एक सराहनीय कदम है. सरकार का यह निर्णय सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण की दिशा में एक और मजबूत पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version