Bhagalpur News: हर माह कूड़ा उठाव पर 1.20 करोड़ और अब निस्तारण पर 12 करोड़ खर्च करेगा निगम

कनकैथी में जमा कूड़े का टीला अब ले चुका है पहाड़ का रूप, निगम प्रशासन के लिए बना सरदर्द

By SANJIV KUMAR | May 4, 2025 12:37 AM
feature

– कनकैथी में जमा कूड़े का टीला अब ले चुका है पहाड़ का रूप, निगम प्रशासन के लिए बना सरदर्द- बहाल होगी एजेंसी, बनेगा प्लांट और कूड़े का किया जायेगा निस्तारण

ब्रजेश, भागलपुर

शहर से कूड़े का उठाव सफाई एजेंसियों के माध्यम से हो रहा है. इस पर निगम 1.20 करोड़ से ज्यादा राशि प्रति माह खर्च कर रहा है. यही कूड़ा अब निगम के लिए सरदर्द बन गया है. वजह, शहर से उठाव के बाद डंपिंग ग्राउंड कनकैथी में कई सालों से गिरता रहा कूड़ा, अब पहाड़ बन गया है. इस पहाड़ के निस्तारण पर अब निगम 12 करोड़ से अधिक की राशि एजेंसी के माध्यम से खर्च करेगा. निगम प्रशासन ने इसकी प्लानिंग कर ली है. शहर से कूड़े के उठाव पर निगम मोटी रकम खर्च कर रही है और अब निस्तारण पर उससे भी कई गुणा ज्यादा राशि खर्च करने जा रही है.

आकलन लगाने से निगम ने खड़े किए हाथ, तो यूडीएचडी ने उड़ाया ड्रोन

कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का इतना बड़ा पहाड़ बन गया कि निगम के लिए इसका आकलन करना मुश्किल हो गया. आकलन करने से निगम ने हाथ खड़े कर दिये. इसके बाद यूडीएचडी ने कनकैथी के कूड़ा का आकलन करने के लिए ड्रोन उड़ाया. इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार करायी.रिपोर्ट के आधार पर अब कूड़े के पहाड़ का निस्तारण की कवायद की जा रही है.

एजेंसी बहाली के लिए जारी की निविदा

कनकैथी डंपिंग ग्राउंड के कूड़े का निस्तारण के लिए एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक एजेंसियाें के लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल(आरएफपी) डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की तारीख 02 मई से निर्धारित की है. टेंडर भरने की आखिरी तिथ 12 मई रखी गयी है. प्री-बिड मीटिंग 06 मई को होगी. टेंडर 14 मई को खोली जायेगी और इसके साथ सबसे कम बिड रेट वाली एजेंसी का चयन किया जायेगा.

कनकैथी के कूड़े को पहले किया जायेगा अलग, फिर होगा निस्तारण

कनकैथी डंपिंग ग्राउंड के कूड़े का निस्तारण के लिए एजेंसी बहाल की जा रही है. कूड़े काे अलग-अलग कर प्लांट के जरिये इसका निस्तारण किया जायेगा. इससे पहले कूड़े का आकलन के लिए ड्रोन से सर्व कराया गया है.

अजय शर्मा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version