TMBU में शुरू हो गया परीक्षाओं का महा दौर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा…
TMBU में इस महीने से परीक्षाओं का दौरा शुरू हो गया है. जो कि नवंबर अंत तक चलेगा. जानिए इस दौरान कब कौन सी परीक्षा होगी.
By Anand Shekhar | October 17, 2024 6:55 AM
तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) में परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है. इस माह एक साथ कई परीक्षाएं होंगी. जानकारी के अनुसार टीएमबीयू में एमएससी बायोटेक सत्र 2022-24 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 18 अक्टूबर से शुरू होगी. पीजी अंग्रेजी विभाग काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विभाग के हेड को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है. इसे लेकर विवि से अधिसूचना जारी की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. बताया कि 18 को एमबीटीसीसी 11, 22 को एमबीटीसीसी 12, 24 को एमबीटीसीसी 13, 26 को एमबीटीएईसीसी दो व 28 को एमबीटीसीसी 14 की प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी.
पीजी सेमेस्टर टू परीक्षा फॉर्म आज से भरायेगा, परीक्षा 16 नवंबर से
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर टू की परीक्षा फॉर्म आज से 23 अक्तूबर तक भरायेगा. वहीं विलंब शुल्क के साथ 24 से 25 अक्तूबर तक भरा जाएगा. उसके बाद 16 नवंबर से परीक्षा शुरू होगी. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने अधिसूचना जारी की है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी. बताया कि 16 नवंबर को सीसी-पांच, 19 को सीसी-छह, 21 को सीसी-सात, 23 को सीसी-आठ, 25 को सीसी- नौ व 27 को एईसी-वन की परीक्षा होगी.
एमसीए सेमेस्टर टू की परीक्षा 18 से
टीएमबीयू में एमसीए सत्र 2023-25 सेमेस्टर टू की परीक्षा 18 अक्टूबर से आरंभ होगी. पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विभागाध्यक्ष को केंद्राधीक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक परीक्षा होगी. 18 को सीएससी पांच, 22 को सीएससी छह, 26 को सीएससी सात, 28 को सीएससी आठ व 30 को एईसी वन की परीक्षा होगी.
टीएमबीयू पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर चार का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 20 नवंबर से आरंभ होगी. इसे लेकर बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने अधिसूचना जारी की है. परीक्षा फॉर्म 17 से 23 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 24 से 25 अक्टूबर तक जमा लिया जायेगा. परीक्षा एक पाली में सुबह 11.00 से 2.00 बजे तक होगी. 14 नवंबर को इसी-वन की परीक्षा होगी. 18 नवंबर को इसी-दो की परीक्षा और 20 नवंबर को जीई-वन की परीक्षा होगी.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .