भागलपुर आइसीएसई बाेर्ड ने बुधवार काे दसवीं व 12वीं रिजल्ट जारी किया है. इसमें भागलपुर के स्कूलाें का प्रदर्शन शानदार रहा है. दसवीं में कार्मेल स्कूल की प्रज्ञा नमन व संत टेरेसा स्कूल के ऋषभ राज संयुक्त रूप से जिला टाॅपर बने हैं. दाेनाें काे 99 फीसद अंक मिले हैं. वहीं 12वीं में माउंट असीसी के छात्र-छात्राएं तीनों स्ट्रीम में जिला टॉपर हैं. साइंस में आदित्य सेतु को 99 फीसद, काॅमर्स में आयशा लाेहारुका को 97.75 फीसद व तान्या 97.75 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया है. मानविकी में प्रिया आनंद को 98.25 फीसद अंक मिले हैं. ज्यादातर स्कूलाें का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा. साथ ही 80 फीसद छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों व स्ट्रीम में 90 या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें