सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का अब टैब के माध्यम से फेस अटेंडेंस बनेगा. इससे छात्रों की उपस्थिति का तरीका अब डिजिटल हो जायेगा. इस पहल से छात्रों के नाम से रोजाना बनने वाले एमडीएम समेत अन्य योजनाओं में जारी धांधली पर रोक लगेगी. सरकार की योजनाओं का लाभ केवल नियमित आने वाले बच्चों को ही मिलेगा. समग्र शिक्षा अभियान की ओर से संचालित इस योजना की शुरुआत अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. इसके लिए सरकारी स्कूलों में टैब का वितरण किया जा रहा है. इस टैब में फेस रिकग्निशन के लिए साफ्टवेयर को अपलोड किया गया है. इस नयी तकनीक को लागू करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना मुख्यालय स्तर तैयारी में लगा है. इस व्यवस्था के तहत बच्चों का अटेंडेंस स्कूल की शुरुआत व अंत में बनेगा. चेहरे की लाइव तस्वीर लेकर साॅफ्टवेयर पर अपलोड किया जायेगा. दोनों टाइम की तस्वीर से यह भी पता चलेगा कि कहीं बच्चे बीच में स्कूल छोड़कर तो नहीं चले गये.
संबंधित खबर
और खबरें