Shravani Mela: फ्री लॉकर से लेकर जर्मन हैंगर तक, सुलतानगंज में कांवरियों के लिए शुरू हुई कई नई सुविधाएं

सुल्तानगंज श्रावणी मेला में भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से कई नई सुविधाएं शुरू की गई हैं, जिसमें कांवरियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गंगा में बैरिकेडिंग और सामान को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर की सुविधा शामिल है.

By Anand Shekhar | July 27, 2024 9:29 PM
an image

Shravani Mela: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से कई नई सुविधाएं शुरू की गई हैं. नई सुविधाओं में नमामि गंगे घाट पर कांवरियों के लिए नि:शुल्क लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. स्नान से पहले कांवरिया अपना पैसा, मोबाइल, एटीएम व अन्य कीमती सामान लॉकर में रखते हैं और फिर निश्चिंत होकर गंगा स्नान करते हैं. इसके बाद लॉकर से सामान आदि लेकर वे पुनः बाबाधाम चले जाते हैं. नमामि गंगे घाट व सीढ़ी घाट पर जालीदार बैरिकेडिंग लगा दी गई है, जिससे गंगा में स्नान शत-प्रतिशत सुरक्षित हो गया है.

कांवरियों के लिए जर्मन हैंगर का निर्माण

कांवरियों को ठहरने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा नमामि गंगे घाट पर 4000 आवासन क्षमता वाले जर्मन हैंगर (टेंट सिटी) का निर्माण किया गया है. पर्यटन विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा भागलपुर के धांधी बेलारी में 200 आवासन क्षमता वाला टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया है. वहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग के सौजन्य से 4000 आवासन क्षमता वाला टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है.

सड़क के दोनों ओर व्हाइट पेंट किया गया

भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा सड़क के दोनों ओर विशेष व्हाइट पेंट कराया गया है ताकि धूप में भी कांवरियों को पक्की सड़क पर चलने में सुविधा मिलती रहे. धूप में सड़क गर्म हो जाने के कारण कांवरियों का पैर जलने लगता था. पथ निर्माण विभाग, बांका द्वारा इस वर्ष कांवरिया पथ में कंकड़ रहित पतला बालू डालने एवं निरंतर पथ पर पानी का छिड़काव करवाने से देवघर तक की 105 किमी की दूरी कांवरियों को पैदल तय करना आसान हो गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भागलपुर द्वारा नमामि गंगे घाट, धांधी बेलारी एवं कांवरिया पथ में स्वच्छ पेजल के लिए वाटर कूलर, वाटर एटीएम और जल टैंकर की व्यवस्था की गयी है.

एसडीआरएफ टीम कर रही घाटों की निगरानी

एसडीआरएफ टीम एवं प्रशिक्षित गोताखोरों द्वारा निरंतर दोनों घाटों की निगरानी मोटरबोट एवं नावों से की जा रही है. नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा इस वर्ष तीन पालियों में सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो लगातार सफाई कार्य में लगे हुए हैं. जिससे सुलतानगंज सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र साफ एवं स्वच्छ दिख रहा है.

नगर परिषद सुलतानगंज ने किया है दुकानदारों का पंजीकरण

इस वर्ष सुलतानगंज मेला क्षेत्र के दुकानदारों का नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा पंजीकरण किया गया है, साथ ही 5 फीट सड़क छोड़कर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. जिससे कांवरियों को चलने में सुविधा हो रही है. नमामि गंगे घाट मार्ग को फूल एवं मालाओं से विशेष सजावट की गई है जिससे मेला आकर्षक दिख रहा है.

सादे लिबास में पुलिस की गश्ती

पुलिस विभाग द्वारा चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है जिसमें भारी संख्या में महिला पुलिस भी हैं. मेला क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस गश्ती कर रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स के माध्यम से मेला क्षेत्र में सभी नियंत्रण कक्षों दूरभाष संख्या एवं जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आवश्यकता सामग्रियों की निर्धारित दर के साथ साथ महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को जगह-जगह पर प्रदर्शित किया गया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version