टीएमबीयू में शिक्षकों का गुटबाजी सामने आने लगा है. गुरुवार को पीजी अंग्रेजी विभाग में नियुक्त नये शिक्षकाें काे गुटबाजी की राजनीति से दूर रहने की सलाह पर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर्स एसोसिएशन (यूडीटीए) के सचिव विवेक हिंद व टीएनबी काॅलेज शिक्षक संघ के सचिव सह टीएमबीयू के सिंडिकेट सदस्य निर्लेश कुमार आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से एक-दूसरे काे देख लेने व जान से मारने की धमकी दी गयी. एक-दूसरे पर हाथ छाेड़ने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया गया है. दूसरे शिक्षकों के बीच-बचाव के बाद मामला को शांत कराया गया. हंगामा की सूचना पर आसपास के पीजी विभाग के शिक्षक व छात्र-छात्राओं की भीड़ लग गयी.
क्या है मामला –
कर्मचारी का आरोप, विवेक हिंद के गुट के लाेग हड़का रहे थे
विभाग के कर्मचारी रामप्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि विवेक हिंद के गुट के लोग विभागाध्यक्ष के चैंबर में ही हड़काने लगे. गाली-गलौज करने के साथ मारने का भी प्रयास किया. कहा कि डर से उन्होंने निर्लेश कुमार काे बुलाया. उन्होंने कहा कि विभाग के तीनाें शिक्षक नये हैं. यहां के बारे में नहीं जानते हैं. इसलिए उन्हें सलाह दे रहे थे कि यहां की गुटबाजी से दूर रहते हुए पठन-पाठन पर ध्यान दीजिएगा. इस पर विवेक हिंद भड़क गये. उन्होंने अपने शिक्षक साथी को बुला लिया. वहीं, विवेक हिंद का पक्ष ले रहे पीजी केमिस्ट्री के शिक्षक बद्रीनाथ झा ने आरोप लगाया कि निर्लेश कुमार ने उन पर हाथ छाेड़ना चाहा. धमकी दी कि चलाे केमिस्ट्री विभाग बताते हैं.
रामप्रकाश ने डरे हुआ आवाज में फोन कर बुलाया – सिंडिकेट सदस्य
सिंडिकेट सदस्य निर्लेश कुमार बताया कि मैं टीएनबी काॅलेज में बैठक में था. तभी दोपहर करीब 1.15 बजे रामप्रकाश यादव का डरे हुए आवाज में उन्हें फोन आया. उन्होंने तुंरत विभाग आने के लिए कहा. वह मेरे संबंधी भी हैं. मैं अंग्रेजी विभाग गया, ताे देखा कि विवेक हिंद, बद्रीनाथ झा, निशांत सिंह, रविशंकर चौधरी ने रामप्रकाश यादव को धमका रहे थे. उस समय क्लास चल रही थी. मैंने उनलोगों से पूछा कि कक्षा के समय यहां क्या कर रहे हैं. इस बात पर मेरे साथ उलझ गये. उनलोगों द्वारा विवाद को बढ़ाया गया. निर्लेश ने आरोप लगाया कि उनलोगों ने जान से मारने की धमकी दी. जबकि मैंने शालीनता के साथ प्रतिकार किया. उक्तलोग 28 जून को भी पीजी गांधी विचार विभाग जाकर कक्षा के समय गुटबाजी कर रहे थे.
शिक्षकों को पढ़ने-पढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए : रजिस्ट्रार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है